पटनाः रविवार को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. मोदी की तीसरी पारी में बिहार को बड़ा प्रतिनिधित्व मिला है और राज्य से 8 मंत्री बनाए गये हैं. बिहार से बननेवाले मंत्रियों में सतीश चंद्र दुबे भी शामिल हैं. सतीश चंद्र दुबे फिलहाल राज्यसभा के सांसद हैं.
बीजेपी का युवा ब्राह्मण चेहराः चंपारण इलाके के कद्दावर ब्राह्मण नेता के रूप में शुमार सतीश चंद्र दुबे का जन्म 2 मई 1975 को पश्चिम चंपारण के हरसरी गांव में हुआ था. उन्होंने नरकटियागंज के टीपी कॉलेज से इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त की है. उनके पिता का नाम स्व. इंद्रजीत दुबे है.
पंचायत अध्यक्ष के रूप में शुरू किया सियासी सफरः सतीश चंद्र दुबे ने 1993 में बीजेपी ज्वाइन की और पंचायत अध्यक्ष बने. हालांकि उन्होंने 2000 में शिवसेना के टिकट पर चनपटिया विधानसभा से चुनाव लड़ा और मामूली वोट से जीतने से रह गये. लेकिन 5 साल बाद यानी 2005 में सतीश चंद्र दुबे बीजेपी के टिकट पर चनपटिया से विधायक चुने गये. तब विधानसभा का गठन नहीं हो पाया और 2005 में हुए दोबारा चुनाव में फिर से चनपटिया से विधायक चुने गये.