चूरू :जिले के सरदारशहर में युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर सरदारशहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सरदारशहर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र निवासी एक शख्स ने मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया कि वो खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं, जहां पड़ोसी के लड़के का आना जाना था. इसी बीच पड़ोसी के लड़के ने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया और 3 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे उनकी बेटी कॉलेज जाने का कहकर घर ले निकली, लेकिन वो शाम तक घर नहीं लौटी.
इस पर उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं, युवती के मिलने के बाद उसने पूरी वारदात का खुलासा किया और उसने बताया कि आरोपी युवक जब वो 16 साल की थी, तब से ही उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. आरोपी आए दिन उसके ढाणी में उसे अकेला पाकर चला आता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था.