नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में आरोप लगाया है कि जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यातना दी जा रही है. उन्होंने पीएमओ व उपराज्यपाल के ऑफिस पर सीसीटीवी से 24 घंटे केजरीवाल की निगरानी करने का आरोप लगाया है.
संजय सिंह ने प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल को पत्र में लिखा है कि आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ जो कुछ हो रहा है वो दुःखद है. पूरी दिल्ली की जनता गहरी पीड़ा में है. तिहाड़ जेल को मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए यातना गृह बना दिया गया है. विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पीएमओं एवं उपराज्यपाल द्वारा 24 घंटे केजरीवाल पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा नजर रखी जा रही है. यह देखा जा रहा है कि वह क्या कर रहे हैं. क्या पढ़ रहे हैं क्या लिख रहे हैं. कब सो रहे हैं कब जाग रहे हैं. उनकी एक-एक गतिविधि पर ऐसे नजर रखी जा रही है.
संजय सिंह ने पत्र में लिखा कि तीन बार के चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार क्यों किया जा रहा है. आखिर क्या गुनाह है दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का? यही की उन्होंने दिल्ली के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दिया, पूरी दिल्ली को अच्छा इलाज दिया, बिजली-पानी फ्री किया, माताओं बहनों के लिए 1000 रुपये महीने देने की योजना लाए, श्रवण कुमार बनकर बुजुर्ग माताओं बहनों को फ्री में तीर्थ कराया. क्या यही गुनाह है? क्या बिजली- पानी, पढ़ाई लिखाई और दवाई का ख्याल रखना ही उनका अपराध हो गया है?.