दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय सिंह ने PM और LG को लिखा पत्र, जेल में केजरीवाल को यातना देने और CCTV से निगरानी करने का आरोप - Sanjay Singh letter to PM Modi - SANJAY SINGH LETTER TO PM MODI

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी और एलजी को पत्र लिखकर केजरीवाल पर जेल में प्रताड़ित करने और सीसीटीवी से निगरानी कराने का आरोप लगाया है.

संजय सिंह ने PM और LG को लिखा पत्र
संजय सिंह ने PM और LG को लिखा पत्र

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 3:53 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में आरोप लगाया है कि जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यातना दी जा रही है. उन्होंने पीएमओ व उपराज्यपाल के ऑफिस पर सीसीटीवी से 24 घंटे केजरीवाल की निगरानी करने का आरोप लगाया है.

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल को पत्र में लिखा है कि आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ जो कुछ हो रहा है वो दुःखद है. पूरी दिल्ली की जनता गहरी पीड़ा में है. तिहाड़ जेल को मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए यातना गृह बना दिया गया है. विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पीएमओं एवं उपराज्यपाल द्वारा 24 घंटे केजरीवाल पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा नजर रखी जा रही है. यह देखा जा रहा है कि वह क्या कर रहे हैं. क्या पढ़ रहे हैं क्या लिख रहे हैं. कब सो रहे हैं कब जाग रहे हैं. उनकी एक-एक गतिविधि पर ऐसे नजर रखी जा रही है.

संजय सिंह ने पत्र में लिखा कि तीन बार के चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार क्यों किया जा रहा है. आखिर क्या गुनाह है दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का? यही की उन्होंने दिल्ली के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दिया, पूरी दिल्ली को अच्छा इलाज दिया, बिजली-पानी फ्री किया, माताओं बहनों के लिए 1000 रुपये महीने देने की योजना लाए, श्रवण कुमार बनकर बुजुर्ग माताओं बहनों को फ्री में तीर्थ कराया. क्या यही गुनाह है? क्या बिजली- पानी, पढ़ाई लिखाई और दवाई का ख्याल रखना ही उनका अपराध हो गया है?.

केजरीवाल की इन्सुलिन बंद करने से उनकी किडनी कितनी खराब हुई? उनका लीवर कितना ख़राब हुआ? पूरी दिल्ली को फ्री दवाई देने वाले केजरीवाल को अपनी जीवन रक्षक दवाई इन्सुलिन लेने के लिए कोर्ट जाना पड़ रहा है. यह कितने दुर्भाग्य की बात है. उनका सपना तो पूरे देश को फ्री और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का है. क्या ये सपने ही आपकी डर का कारण हैं? केजरीवाल से आपकी वैचारिक दुश्मनी हो सकती है लेकिन यह व्यक्तिगत दुश्मन क्यों? क्या देश की राजनीति में गरीबों के लिए अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ देना अपराध है.

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूरा देश जानता है कि केजरीवाल को समाज सेवा में एशिया का नोबेल पुरस्कार रमन मैगसेसे मिला है. उनके किए कामों की पहचान पूरी दुनिया में है. केजरीवाल IRS की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं. 49 दिन में उन्होंने मुख्यमंत्री तक की कुर्सी छोड़ दी. लगातार तीसरी बार बड़े बहुमत से चुनकर मुख्यमंत्री बने और दुनिया की सबसे बेहतरीन सरकार दिल्ली में चला रहे हैं. भारत की पहली ऐसी राज्य सरकार है जो फायदे में है. जहां महगाई कम है, जहां प्रति व्यक्ति आमदनी सभी राज्यों से ज्यादा है.

जेल के जवाब में हम वोट देंगे" थीम सांग लॉन्च: आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए "जेल के जवाब में हम वोट देंगे" थीम सांग लॉन्च किया गया. पार्टी कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए एक कुर्सी खाली रखी गई. पार्टी की ओर से जेल का जवाब वोट से अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी नेताओं का मानना है कि इस थीम सांग से अभियान को गति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details