दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

INDIA Block में बढ़ रही दरार! संजय राउत ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेवार - SANJAY RAUT

राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा चल रही है कि इंडिया गठबंधन टूट रहा है. संजय राउत ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया.

india block
मल्लिकार्जुन खड़गे और संजय राउत. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2025, 4:50 PM IST

मुंबई: लोकसभा चुनाव के समय NDA से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने INDIA गठबंधन बनाया था. एक मंच पर तमाम बड़ी विपक्षी पार्टियां बीजेपी गठबंधन से मुकाबले के लिए इकट्ठा हुए थे. लोकसभा चुनाव के बाद यह गठबंधन बिखरता नजर आ रहा है. अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी और उमर अबदुल्लाह के बाद शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने गठबंधन में टूट की ओर इशारा किया.

संजय राउत ने कहा- "हमने 2024 का लोकसभा चुनाव 'इंडिया' गठबंधन के साथ मिलकर लड़ा था. लोकसभा चुनाव के बाद से 'इंडिया' गठबंधन की एक भी बैठक नहीं हुई. सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस पार्टी इन सबके लिए जिम्मेदार है." सांसद संजय राउत ने इसके लिए कांग्रेस की आलोचना की. कहा "अगर 'इंडिया' गठबंधन एक बार टूट गया तो यह फिर कभी नहीं बनेगा."

गठबंधन को बचाना कांग्रेस की जिम्मेवारीःसंजय राउत ने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते 'इंडिया' गठबंधन को बचाए रखना कांग्रेस की जिम्म्वारी थी. लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन के नेताओं की एक भी बैठक नहीं हुई है. गठबंधन में कोई समन्वय नहीं है, कोई चर्चा नहीं, कोई संवाद नहीं. इसलिए देश भर के नेता 'इंडिया' गठबंधन से नाखुश हैं. सांसद संजय राउत ने कहा, "उमर अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल जैसे सभी नेता कह रहे हैं कि 'इंडिया' गठबंधन अब नहीं रहा."

लोकसभा चुनाव के बाद नहीं हुई बैठकः संजय राउत ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था और नतीजे अच्छे आए थे. उसके बाद कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि वह गठबंधन को जिंदा रखे, साथ बैठे और आगे का रास्ता दिखाए. लेकिन, लोकसभा चुनाव के बाद ऐसी कोई बैठक नहीं हुई. यह गठबंधन के लिए सही नहीं है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुआ था, जहां इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details