रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर शुक्रवार को रायपुर पहुंचे. संघ प्रमुख मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. आरएसएस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रायपुर में संघ की कई अलग अलग बैठकें होंगी.
टोली बैठक और शाखा बैठक में करेंगे शिरकत: संघ प्रमुख मोहन भागवत टोली बैठक और शाखा बैठक में हिस्सा लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख 27 से 31 दिसंबर के बीच में संघ की होने वाली टोली बैठकों में शामिल होंगे. इसके अलावा वे सायं काल और प्रातः काल में होने वाली संघ की शाखा बैठकों में शामिल होंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम को लेकर के देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह को लेकर संघ प्रमुख कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं.