कोलकाता : कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में संदेशखाली जा रहे पार्टी के एक दल को पुलिस ने शुक्रवार को कथित तौर पर रोक दिया. संदेशखाली में ग्रामीण कई दिनों से पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा कथित तौर पर उत्पीड़न किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
चौधरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली जा रहे थे. उन्हें पुलिस ने शुरु में सरबेरिया में और दोबारा रामपुर गांव में रोका. पुलिस ने भारतीय दंड प्रक्रिया की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए कांग्रेस के दल को संदेशखाली जाने की अनुमति नहीं दी. अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है और सवाल किया कि क्यों विपक्षी पार्टियों को संदेशखाली जाने नहीं दिया जा रहा है.