नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संदेशखाली मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की भूमिका पर एक बार फिर से सवाल उठाये हैं. उनकी यह प्रतिक्रिया हिंसा की रिपोर्टिंग कर रहे एक टेलीविजन पत्रकार को पुलिस की ओर से उठा ले जाने की खबरों के बाद आयी है. उन्होंने कहा कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार प्रेस की आजादी पर रोक लगा रही है. उन्होंने इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार की निंदा भी की है.
ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, पश्चिम बंगाल सरकार मीडिया पर अंकुश लगा रही है. वहां प्रेस की स्वतंत्रता को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
जानकारी के मुताबिक, एक टेलीविजन चैनल एक रिपोर्टर को पश्चिम बंगाल पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया कि जब वह संदेशखाली में घटनाक्रम पर रिपोर्टिंग कर रहा था.