बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

तो क्या बिहार में 'खेला' होना बाकी है! सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार ना ही इस्तीफा दिए हैं, ना ही समर्थन वापस लिए हैं

Bihar Political Crisis : बिहार में सत्ता परिवर्तन का खेल होगा या नहीं यह भविष्य के गर्भ में छिपा है. पर हलचल काफी तेज है. इस बीच बीजेपी वेट एंड वॉच की परिस्थिति में है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

samrat Etv Bharat
samrat Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 10:38 PM IST

देखें रिपोर्ट.

पटना :बिहार की राजनीतिक हलचल पर सबकी नजर है. महागठबंधन की सरकार गिरेगी या नहीं गिरेगी, नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए में आएंगे कि नहीं आएंगे इसको लेकर माथापच्ची हो रही है. पूरे देश की नजर बिहार पर ही टिकी है. हो भी क्यों ना, जेडीयू से लेकर आरजेडी तक, बीजेपी से लेकर हम तक हर कोई बैठक करने में लगा है.

'नीतीश कुमार ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है' : आरजेडी-जेडीयू एक-दो प्रवक्ता भले ही तल्ख बयानबाजी करने में लगे हैं. पर बड़े नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. इसी बीच बीजेपी की अहम बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है और ना ही समर्थन वापस लिया है. भाजपा यह जानना चाहती है कि बिहार की स्थिति क्या है, जब पार्टी यह जानेगी तभी तो कोई फैसला लेगी'

''पूरे मसले पर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश का हमें इंतजार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो भी आदेश आएगा उसका हम लोग पालन करेंगे.''-सम्राट चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

भाजपा नेता दे रहे हैं गोलमोल जवाब :मतलब साफ है कि, भारतीय जनता पार्टी फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में है. महागठबंधन में भले ही गदर मची हो, लेकिन भाजपा नेता उतावलापन नहीं दिख रहे हैं. पार्टी ने नीतीश कुमार को लेकर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. एनडीए में नीतीश कुमार के एंट्री को लेकर भाजपा नेता गोलमोल जवाब दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि, 'श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा है. आगे सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जाहे विधि राखे राम ताहि विधि रहियो.'

बीजेपी की बैठक में पहुंचे नेता.

खेला तो होगा- हरि सहनी :हालांकि, बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी ने यह जरूर कहा कि, 'खेला तो होगा. जो स्थिति (बिहार में) पैदा हुई है, उसमें कुछ न कुछ नतीजे निकलेंगे. क्या होगा यह कहा नहीं जा सकता.' वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, 'पार्टी नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, हमलोग उसका स्वागत करेंगे.'

आरजेडी ने लालू को किया अधिकृत : वहीं सूत्रों के अनुसार, लालू यादव ने विधायकों से एकजुट होकर रहने को कहा है. साथ ही इस्तीफा नहीं देने का निर्देश दिया है. इसी बीच बिहार सरकार में मंत्री और राजद नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा कि, 'आज पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में सभी विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को मौजूदा हालात पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया.' वहीं लालू यादव की बेटी व आरजेडी की सांसद मीसा भारती ने कहा कि, 'अभी किसी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. कोई जानकारी नहीं है. खबरों में जो चल रहा है, वही पता चला है.'

ये भी पढ़ें :-

बिहार में होगा बड़ा खेला! लगभग दो घंटे के मंथन के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक समाप्त

'RJD नेतृत्व बेचैन है.. अनर्गल प्रलाप पर रोक लगाएं वर्ना..' JDU MLC नीरज कुमार की दो टूक

'खरगे का फोन नहीं उठा रहे नीतीश' आखिर क्यों?, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने खोला राज

'HAM NDA के साथ, मोदी जहां जाएंगे हम वहीं रहेंगे', विधायकों के साथ बैठक में मांझी का फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details