बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी में गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये 2024 का चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है. एक तरफ वे लोग हैं, जो संविधान को बदलना चाहते हैं और दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के लोग, समाजवादी पार्टी के लोग और कांग्रेस के लोग संविधान को बचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अपने निगेटिव नरेटिव के चलते भाजपा चुनाव हार रही है.
बाराबंकी शहर के मौरंग मंडी में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने आज खास अंदाज में भाजपा पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसे जैसे चुनावी चरण आगे बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे जनता की नाराजगी और गुस्सा भी भाजपा के खिलाफ बढ़ता जा रहा है.उन्होंने आगे कहा कि जब सातवें चरण का चुनाव होगा तो जनता का गुस्सा भी सातवें आसमान पर होगा.
चिलचिलाती धूप के बावजूद भी अखिलेश की जनसभा में लोग पहुंचे. उत्साहित अखिलेश ने कहा कि जो संविधान बदलने निकले हैं देश की जनता उन्हें बदल देगी. उन्होंने कहा यह चुनाव न केवल हमारे और आपके भविष्य का चुनाव है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है. इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा वालों ने जो चुनावी होर्डिंग्स लगाई हैं. उनसे लखनऊ वाला एक इंजन गायब है.