नई दिल्ली: गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले सैम पित्रोदा को फिर से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति तत्काल रूप से प्रभावी होगी. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भारत की विविधता को लेकर उनकी गलत टिप्पणी पर विवाद होने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई मुख्यमंत्रियों ने पित्रोदा की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की आलोचना की थी.
पित्रोदा ने मई में एक इंटरव्यू में कहा था कि पूर्वोत्तर भारत में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, उत्तर भारत में लोग शायद गोरे जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं. हालांकि, उन्होंने आगे कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम सभी भाई-बहन हैं. उनका कहना था कि भारत लोकतंत्र का शानदार उदाहरण है. यहां के लोग विभिन्न भाषाओं, विभिन्न धर्मों और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं.