मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

मसल्स पेन का इंजेक्शन इलाज, फॉरेन डॉक्टर्स ट्रेनिंग लेने लाइन में आए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज - MUSCLE PAIN INJECTION TREATMENT

विदेशी डॉक्टर्स मसल्स पेन के इलाज की ट्रेनिंग लेने सागर आ रहे. बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज में प्रोलोथेरपी इंजेक्शन लगाने के सीख रहे गुर. पढ़िए सागर से कपिल तिवारी की रिपोर्ट.

BUNDELKHAND MEDICAL COLLEGE
लंदन से ट्रेनिंग लेने सागर आए डाॅक्टर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 24 hours ago

Updated : 4 hours ago

सागर (कपिल तिवारी): भारत के लोग विदेश जाकर महंगा इलाज कराने के लिए काफी पैसा खर्च करते हैं. दूसरी तरफ विदेशी लोग भारत में होने वाले सस्ते इलाज के लिए यहां आते हैं. क्योंकि विदेश में इलाज के साथ-साथ दवाईयां और मेडिकल उपकरण काफी महंगे हैं और भारत में ये सबकुछ विदेश के मुकाबले काफी सस्ता है. दूसरी तरफ हमारे सरकारी अस्पतालों में इतने ज्यादा मरीज आते हैं कि, सरकारी अस्पतालों के डाॅक्टर इलाज के मामले में काफी अनुभवी हो जाते हैं.

बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज के प्रो. डाॅ सर्वेश जैन प्रोलोथेरेपी के जरिए इंजेक्शन लगाकर गर्दन और कमर दर्ज का इलाज करते हैं. जिसमें उनका देश और दुनिया में काफी नाम हो रहा है. इसके चलते उनके यहां दक्षिण भारत से लेकर विदेश तक के लोग इलाज कराने आ रहे हैं. खास बात ये है कि विदेशी डाॅक्टर भी प्रोलोथेरेपी की ट्रेनिंग लेने यहां आ रहे हैं.

बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज में मसल्स पेन का इलाज (ETV Bharat)

लंदन से ट्रेनिंग लेने सागर आए डाॅक्टर
ऐसे ही लंदन के एक डाॅक्टर सागर में पिछले दिनों प्रोलोथेरपी की ट्रेनिंग लेने आए. जिन्होंने डाॅक्टर सर्वेश जैन से अपना इलाज कराने के साथ-साथ ट्रेनिंग भी ली. मूलरूप से कनाडा के नागरिक और इंग्लैड में रहने वाले डाॅ क्रिश्चियन अलार्ड अपने इलाज के साथ-साथ ट्रेनिंग के लिए सागर पहुंचे थे. जिनके नार्थ लंदन में खुद के तीन क्लीनिक हैं. डाॅ. क्रिश्चियन अलार्ड मांस पेशियों के दर्द के डॉक्टर हैं और शरीर के ज्वाइंट के अंदर इंजेक्शन लगाकर इलाज करते हैं.

डाॅ सर्वेश जैन से ट्रेनिंग ले रहे विदेशी डॉक्टर (ETV Bharat)

इंटरनेट के जरिए BMC की जानकारी मिली
डाॅ. क्रिश्चियन अलार्ड को इंटरनेट के जरिए बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज के एनेस्थीसिया विभाग के इनोवेशन की जानकारी मिली. उन्होने सर्वेश जैन प्रोलोथेरपी के जरिए इलाज के लिए संपर्क किया. इसके साथ ही उन्होने इस विधि की ट्रेनिंग के लिए भी संपर्क किया और अपने इलाज के साथ प्रोलोथेरपी इंजेक्शन की ट्रेनिंग लेने आए. प्रोलोथेरपी गर्दन और कमर दर्द का इंजेक्शन लगाकर इलाज करने का तरीका है.

डाॅ. सर्वेश जैन से ली इंजेक्शन लगाने की ट्रेनिंग
डाॅ. क्रिश्चियन अलार्ड पहले भी पांच बार परिवार के सदस्यों का इलाज कराने भारत आ चुके हैं. उनका मानना है कि भारत में बढ़िया से बढ़िया इलाज काफी सस्ता है. जबकि इंग्लैंड में इलाज काफी महंगा है. डाॅ सर्वेश जैन से डाॅ क्रिश्चियन अलार्ड ने अलग-अलग तरीके से इंजेक्शन लगाने का प्रशिक्षण लिया. साथ ही खुद के माइग्रेन और गर्दन दर्द का इलाज प्रोलोथेरपी के जरिए कराया.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मसल्स पेन की ट्रेनिंग (ETV Bharat)

रीढ की हड्डी और शरीर का दर्द होता है छू-मंतर
प्रो. डाॅ सर्वेश जैन बताते हैं कि, ''प्रोलोथेरपी इलाज का ऐसा तरीका है, जिसमें रीढ की हड्डी और शरीर के बाकी हिस्सों के दर्द का अच्छा इलाज है. जिसे में 10-12 साल से कर रहा हूं. हमारे देश के लोग व्यर्थ में इलाज कराने अमेरिका और इंग्लैड इलाज कराने जाते हैं. हमारे यहां के डाॅक्टर का अनुभव और कौशल इसलिए ज्यादा रहता है, क्योंकि हमारे देश की आबादी काफी ज्यादा है और हमारे यहां के डाॅक्टर को तरह-तरह के मरीजों का इलाज करने का मौका मिलता है.''

डॉ. सर्वेश जैन के साथ डाॅ क्रिश्चियन अलार्ड (ETV Bharat)

''प्रोलोथेरपी में करीब 13 साल से सक्रिय रहने के कारण मेरा देश और विदेश में नाम हुआ है. अभी लंदन से डाॅ क्रिश्चियन अलार्ड आए थे. जिन्हें गर्दन और माइग्रेन की शिकायत थी, तो उन्होंने अपना इलाज कराने के साथ-साथ मुझसे प्रोलोथेरपी की ट्रेनिंग ली.''

करीब 15 देश विदेश के डाॅक्टर को दे चुके प्रशिक्षण
डाॅ. सर्वेश जैन बताते हैं कि, ''दक्षिण भारत और नार्थ ईस्ट से करीब 12 डाॅक्टर और विदेश से 3 लोग मुझसे ट्रेनिंग लेने सागर आ चुके हैं. एक हफ्ते की ट्रेनिंग में मरीज पर प्रैक्टिकल तौर पर प्रशिक्षण दिया जाता है. ऐसा मौका दूसरी जगह कम मिलता है. हमारे यहां चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा दोनों ही बहुत सस्ते हैं. हमारे समाज में अस्पतालों और डॉक्टरों का सम्मान नहीं है. विदेश में इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है.''

''हमारे यहां किसी भी सरकारी अस्पताल में 15 मिनिट में इलाज शुरू हो जाता है. जो लोग यहां के डाॅक्टर और हेल्थ सिस्टम की आलोचना करते हैं, ऐसे लोगों को विदेश जाकर इलाज कराना चाहिए. तब हमारे देश की खूबी समझ आएगी.''

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details