सागर: बेरोजगारी के दौर में अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए युवा तरह-तरह के जतन करते हैं. लेकिन कई युवा ऐसे भी हैं, जो अच्छी पढ़ाई तो करना चाहते हैं, लेकिन अपनी पढ़ाई का खर्च अपने परिवार पर नहीं डालना चाहते हैं. कुछ ऐसा ही कर रहे हैं सागर के प्रसन्न आदर्श. वह काॅलेज में सिविल इंजीनियर की पढ़ाई करने के बाद ई रिक्शा चलाकर अपनी पढ़ाई का खर्चा निकालते हैं. खास बात ये है कि इस वजह से प्रसन्न आदर्श इंजीनियर टैक्सी वाला के नाम से जाने जाने लगे हैं.
परिवार पर बोझ ना बने, इसके लिए उठाया कदम
प्रसन्न आदर्श की बात करें, तो वो सागर के एक निजी इंजीनियरिंग काॅलेज में सिविल ब्रांच के फायनल ईयर के स्टूडेंट हैं. उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे, जो रिटायर हो चुके हैं. परिवार में चार भाई तीन बहनें हैं. तीन भाईयों और एक बहन की शादी हो चुकी है. पिता पर बहनों की शादी की जिम्मेदारी है. भाई लोग शादी के बाद अपने परिवार का खर्चा उठाते हैं. इसलिए प्रसन्न ने इंजीनियरिंग के साथ-साथ अपना खर्चा उठाने के लिए ई रिक्शा फायनेंस कराया और पढ़ाई के बाद वो ई रिक्शा चलाकर अपना खर्च उठाते हैं और घर में भी सहयोग करते हैं. हालांकि उसके पिता ने उसके इस फैसले का विरोध किया था और पहले पढ़ाई करने की बात कही थी. लेकिन अपनी पढ़ाई और अपना खर्च उठाने के लिए वो ई रिक्शा चलाता है. ई रिक्शा उन्होंने फायनेंस कराया था, तो उसकी किश्त भरने के बाद जो भी पैसा बचता है, उससे काॅलेज और अपना खर्च निकालने के बाद घर भी मदद करते हैं.
- बिल गेट्स को चाय सर्व करने वाला पहुंचा उमरिया, बांधवगढ़ रिजर्व को लेकर डॉली चायवाला कही ये बात
- पन्ना नगर पालिका ने किया कमाल, कचरे से बनाई ऐसी चीज, देख दिवाने हुए लोग
- जुगाड़ की नाव में स्कूल जाने की शर्त, देवास में मौत को चैंलेज कर भविष्य संवार रहे बच्चे?