मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

कुएं में 3 महिलाओं व एक बच्ची का शव मिलने से सनसनी, सस्पेंस बढ़ा, ये सुसाइड है या मर्डर - Sagar 4 Deadbodies Found Well - SAGAR 4 DEADBODIES FOUND WELL

सागर जिले के कोपरा गांव में एक कुएं में 4 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. इनमें 3 महिलाएं व एक बच्ची है. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से शवों को कुएं से निकाला. ये सुसाइड है या मर्डर, इस बारे में कुछ भी साफ नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी.

Sagar 4 Deadbodies Found Well
सागर में कुएं में 3 महिलाओं व एक बच्ची का शव मिलने से सनसनी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 2:23 PM IST

सागर।जिले के देवरी विकासखंड के जैतपुर कोपरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कुएं में 3 महिलाओं और एक बच्ची का शव देखे गए. शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि जैतपुर कोपरा गांव में कुएं में तीन महिलाएं और एक बच्ची के शव हैं. इनमें दो महिलाओं के शव लटके हैं. वहीं एक महिला और बच्ची के शव कुएं के अंदर पड़े मिले. ये सूचना मिलते ही एसडीओपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लिया. कुएं से शव निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. सागर एसपी सहित आला अधिकार भी मौके पर पहुंचे. इन सभी की मौत कैसे हुई, इसकी जांच चल रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण बताया जा सकेगा.

देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम (ETV BHARAT)

देवरानी -जेठानी और नानी, पोती के मिले शव

देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम के अनुसार "शनिवार सुबह थाने में सूचना मिली थी कि जैतपुर कोपरा गांव में एक कुएं में 4 महिलाओं के शव पड़े हुए हैं. पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो कुएं में शव देखे. दो महिलाएं आपस में देवरानी जेठानी हैं. इनके नाम भारती लोधी और आरती लोधी है. वहीं कुएं में पड़ी मिली महिला का नाम भगवती लोधी है और एक बच्ची का शव भी कुएं में मिला है." भगवती लोधी, रोमिका लोधी की नानी हैं. फिलहाल मौत की वजह पता नहीं चली है. ये हत्या या आत्महत्या है, इस निष्कर्ष पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पहुंचा जा सकेगा. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया है.

एसडीआरएफ की मदद से निकाले कुएं से शव (ETV BHARAT)
कुएं में ग्रामीणों ने देखे 4 शव पड़े हैं (ETV BHARAT)

ALSO READ:

क्या फ्री फायर गेम ने ले ली जान! मुरैना में मल्टी के नीचे गंभीर अवस्था में घायल मिले किशोर की मौत

नर्मदापुरम में उजड़ गया परिवार, पति-पत्नी ने बच्चे के साथ किया सुसाइड, यहां मिले शव

मौत का कारण कहीं ये तो नहीं, पुलिस जांच जारी

परिजनों से पुलिस द्वारा की गई शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि शुक्रवार शाम को लेकर विवाद हुआ था. दरअसल, इसी परिवार के सोनू लोधी की पत्नी ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मृतका भारती और आरती लोधी के पति फिलहाल जेल में हैं. बताया जाता है कि सालभर पहले आत्महत्या करने वाली बहू के परिजन इन लोगों को लगातार परेशान करते थे. शुक्रवार शाम को भी विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस ने शवों को निकालकर देवरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details