देहरादून:पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर चार दिनों तक उत्तराखंड के वादियों में रहीं. उन्होंने ऋषिकेश और मसूरी में खास पल बिताया. अंजलि और सारा तेंदुलकर ने यहां की खूबसूरत नजारों को करीब से निहारा और आबोहवा का लुत्फ उठाया. जिसके बाद दोनों मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं.
तेंदुलकर का खास रहा उत्तराखंड दौरा:सचिन तेंदुलकर शुरुआती दिनों से ही कई बार मसूरी आते रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है, जब बिना सचिन तेंदुलकर के उनकी बेटी और पत्नी मसूरी पहुंचीं. उन्होंने उत्तराखंड पहुंचकर ऋषिकेश में न केवल आध्यात्मिक रूप से पूजा पाठ में हिस्सा लिया. बल्कि, मसूरी पहुंच कर वेलनेस सेंटर में दो दिन भी बिताए.
अंजलि और सारा तेंदुलकर ने की गंगा आरती (फोटो सोर्स- ETV Bharat) ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में लिया हिस्सा:बताया जा रहा है कि अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर ने पहले दिन हरिद्वार में आरती करने का मन बनाया था, लेकिन किन्हीं कारण से वे हरिद्वार की गंगा आरती में शामिल नहीं हो सकीं. इसके बाद उन्होंने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचकर स्वामी चिदानंद के साथ गंगा की आरती की और आध्यात्मिक चर्चा में भी शामिल हुए.
सारा तेंदुलकर (फोटो सोर्स- ETV Bharat) मंदिरों और गंगा घाटों के किए दीदार:तेंदुलकर परिवार के साथ इस आध्यात्मिक यात्रा में शामिल रहे तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित बताते हैं कि सारा तेंदुलकर का धर्म में बेहद रुझान है. वे अपनी मां के साथ ऋषिकेश के लगभग सभी गंगा घाटों पर घूमी और कई मंदिर के दर्शन भी किए. ऋषिकेश में अगले दिन उनका राफ्टिंग करने का मन था, लेकिन मौसम ठंडा होने की वजह से प्लान कैंसिल करना पड़ा.
उत्तराखंड में तेंदुलकर परिवार (फोटो सोर्स- ETV Bharat) नहीं आ पाए सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर:तेंदुलकर परिवार इसके बाद देहरादून और मसूरी पहुंचा. जहां पर मसूरी में वेलनेस सेंटर में समय बिताने के बाद सोमवार देर शाम वे मुंबई के लिए रवाना हो गए. उज्ज्वल पंडित ने बताया कि पहले सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर भी इस टूर में आने वाले थे, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर के कुछ काम की वजह से वे नहीं आ पाए.
सचिन तेंदुलकर का ऑटोग्राफ वाला शर्ट पाकर गदगद एकलव्य (फोटो सोर्स- ETV Bharat) एकलव्य को मिला खास तोहफा:उन्होंने बताया कि अंजलि और सारा तेंदुलकर को उत्तराखंड में गंगा किनारे समय बिता कर अच्छा लगा. जल्द ही अन्य जगहों पर आने का वे प्लान करेंगे. इस दौरान उन्होंने कई लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई. साथ ही हरिद्वार के एकलव्य को सचिन ने अपने हाथ से साइन की हुई टी शर्ट भी भेजी है, जिसे पाकर वो बेहद खुश है.
ये भी पढ़ें-