नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि जीवन 'खटाखट' नहीं है, बल्कि यहां पर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
वह जिनेवा में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में बुनियादी ढांचा के विकास के लिए बहुत सारा काम किया है. विदेश मंत्री ने कहा कि जब तक हम अपने मानव संसाधन को ठीक से नहीं समझेंगे और उसका विकास नहीं करेंगे, तब तक हमें सफलता नहीं मिलेगी.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में इसे ठीक से समझा, उसके लिए प्रयास किया और लगातार उसका विकास कर रहे हैं, इसलिए जीवन खटाखट नहीं है, बल्कि हमें लगातार कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि कुछ लोग ये सवाल उठाते हैं कि आप चीन से इतना अधिक व्यापार क्यों कर रहे हैं, तो ऐसे लोगों को सबसे पहले यह जानना चाहिए कि भारत ने साठ और सत्तर के दशक में अपने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान दिया होता, तो इसकी नौबत ही नहीं आती. अब हमारी सरकार इसकी कोशिश कर रही है, हम अपने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ा रहे हैं, और इसके लिए बुनियादी ढांचा तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि रातों-रात कोई भी उपलब्धि हासिल नहीं होती है, उसके लिए अच्छी नीतियां चाहिए और कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, न कि खटाखट सब कुछ मिल जाता है.
राहुल गांधी ने क्यों बोला था खटाखट