नई दिल्ली/मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करेंगे. क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, पुतिन किस तारीख को भारत जाएंगे इस पर काम जारी है.
खबर के मुताबिक, दोनों पक्ष यात्रा की संभावना पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. बता दें कि, जुलाई में मॉस्को में दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण दिया था.
बता दें कि, भारत और रूप से के बीच कई दशकों से पुराने रणनीतिक और आर्थिक संबंध हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत और रूस के बीच रक्षा, ऊर्जा और व्यापार जैसे विषयों पर बातचीत होने की संभावना है. व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंध को और ज्यादा मजबूती मिलेगी साथ ही वैश्विक राजनीति में भी इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा. क्रेमिलिन के प्रेस सचिव की पुतिन के भारत दौरे को लेकर की गई घोषणा के बाद अब पूरी दुनिया की नजर भारत और रूस के बीच बनी रहेगी.