उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

नींद की झपकी ने लील ली 14 जानें, सदमे में कई परिवार, उत्तराखंड सड़क हादसे की वजह आई सामने - Rudraprayag Traveller Accident - RUDRAPRAYAG TRAVELLER ACCIDENT

रुद्रप्रयाग सड़क हादसे की वजह ड्राइवर की नींद की झपकी बताई जा रही है. इस हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. कई घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Etv Bharat
रुद्रप्रयाग सड़क हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 15, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 6:52 PM IST

देहरादून( उत्तराखंड): रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना ने एक बार फिर से सभी को दहला कर रख दिया है. इस सड़क हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में घायल कई लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है. 7 घायलों का उपचार रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा ड्राइवर की आंख लगने से हुआ. टेम्पो ट्रैवलर देर रात दिल्ली से 26 यात्रियों को लेकर चोपता, तुंगनाथ के लिए निकला था. जैसे ही टेम्पो ट्रैवलर रुद्रप्रयाग रेंतोली के पास पहुंचा तभी ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई. जिससे ड्राइवर टेम्पो ट्रैवलर पर नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद टेम्पो ट्रैवलर सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरा.

रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर हादसे की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, सभी तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई. जिसक बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अभी तक रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. कई घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है. जिनमें से दो लोगों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा. कुछ घायलों का उपचार रुद्रप्रयाग में चल रहा है.

गढ़वाल आईजी केएस नागन्याल ने एएनआई को बताया स्थानीय प्रशासन, निवासी और एसडीआरएफ बचाव और राहत अभियान में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा, 'टेम्पो ट्रैवलर नोएडा से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था, तभी यह 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया. ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं'

हादसे की जानकारी के बाद सीएम धामी भी एक्शन में हैं. सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए इसके जांच के आदेश दिये हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुर्घटना पर दुख जताया है.गृहमंत्री अमित शाह ने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

पढ़ें-नदी में समाया 26 यात्रियों से भरा टेपो ट्रैवलर, 10 लोगों की मौत, कई घायल, गृहमंत्री ने जताया हादसे पर दुख - Amit Shah on Rudraprayag accident

पढ़ें-बदरीनाथ हाईवे पर टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में समाया, 12 लोगों की मौत, 14 घायलों का चल रहा इलाज - Road accident in Rudraprayag

Last Updated : Jun 15, 2024, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details