दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद में शपथ के दौरान ओवैसी ने लगाए 'जय फिलिस्तीन' के नारे, हंगामा, भाजपा ने जताई आपत्ति - Asaduddin Owaisi - ASADUDDIN OWAISI

Asaduddin Owaisi Jai Palestine Slogan: संसद सत्र के दूसरे दिन भी 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी शपथ ली. इस दौरान उन्होंने 'जय फिलिस्तीन' और अल्लाह-ओ-अकबर के नारे लगाए. जिस पर विवाद हो गया.

Asaduddin Owaisi  Jai Palestine Slogan
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 3:47 PM IST

नई दिल्ली:संसद सत्र के दूसरे दिन भी 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है. इस बीच हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के लोकसभा में शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन कहने पर हंगामा हो गया. भाजपा सांसदों ने ओवैसी के जय फिलिस्तीन कहने पर आपत्ति जताई है.

हैदराबाद से लगातार पांचवीं बार सांसद चुने गए असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में उर्दू में शपथ ली. उन्होंने अंत में कहा कि जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन. ओवैसी ने सांसद के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद अल्लाह-ओ-अकबर के नारे भी लगाए.

इसके बाद भाजपा सांसदों ने विरोध दर्ज कराया और कार्यवाही से उनके 'जय फिलिस्तीन' शब्द को हटाने की मांगी. भाजपा सांसदों के विरोध के बाद प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि ओवैसी के शपथ भाषण में अगर कोई आपत्तिजनक बात पाई गई तो उसे कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटाया जाएगा.

ओवैसी के नारे लगाने पर संसदीय कार्य मंत्री का बयान
वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारी फिलिस्तीन या किसी अन्य देश से कोई दुश्मनी नहीं है. शपथ लेते समय क्या किसी सदस्य के लिए किसी दूसरे देश की तारीफ में नारा लगाना उचित है, इसके लिए हमें नियमों को देखना होगा.

यह कैसे संविधान के खिलाफ है...
वहीं, जय फिलिस्तीन कहने पर विवाद होने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन' कहना कैसे संविधान के खिलाफ है, संविधान में प्रावधान दिखाइए. ओवैसी ने कहा कि कई सांसद बहुत कुछ कह रहे हैं. उन्होंने भी कुछ कहा. भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के विरोध करने पर ओवैसी ने कहा कि विरोध करना उनका काम ही है.

हाशिए पर पड़े लोगों के मुद्दों को उठाता रहूंगा...
असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से इस बार तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा की उम्मीवार माधवी लता को हराया और लगातार पांचवीं बार सांसद बने. लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद ओवैसी ने एक्स पर वीडियो साझा किया और लिखा, वह भारत के हाशिए पर पड़े लोगों के मुद्दों को संसद में ईमानदारी से उठाते रहेंगे.

ओवैसी देश में रहकर असंवैधानिक काम करते हैं...
असदुद्दीन ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' कहने पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि वह बिल्कुल गलत है. यह सदन के नियमों के खिलाफ है. वह भारत में रहकर 'भारत माता की जय' नहीं बोलते. लोगों को समझना चाहिए कि वह देश में रहकर असंवैधानिक काम करते हैं.

यह भी पढ़ें-लोकसभा स्पीकर पद पर नहीं बनी सहमति, आजादी के बाद पहली बार होगा चुनाव

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details