झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे देवघर, आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे विशेष बैठक - Mohan Bhagwat - MOHAN BHAGWAT

RSS chief Mohan Bhagwat in Deoghar. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत झारखंड के देवघर पहुंचे. जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए.

Mohan Bhagwat
संघ प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 4:46 PM IST

देवघर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंचे, जहां उनका आरएसएस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. सुरक्षा के मद्देनजर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर सीमित कार्यकर्ता पहुंचे थे. एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बताया कि मोहन भागवत देवघर के व्यवसायी राजू बरनवाल के घर पर विश्राम करेंगे और वहीं भोजन करने के बाद शाम छह बजे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे देवघर (ईटीवी भारत)

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शाम पांच बजे के बाद सत्संग स्थित आश्रम में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ता को कई निर्देश देते नजर आ सकते हैं. एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बताया कि मोहन भागवत से मिलने देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, संथाल परगना के खास कार्यकर्ता पहुंचेंगे. कार्यकर्ताओं को संघ प्रमुख जो भी निर्देश देंगे, उसके आधार पर कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर काम करेंगे.

सुरक्षा के किए गए व्यापक इंतेजाम

संघ प्रमुख मोहन भागवत के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. एयरपोर्ट पर किसी को भी मोहन भागवत से मिलने की इजाजत नहीं दी गई थी. विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच राजू बरनवाल के घर पहुंचे जहां शाम 6:00 बजे तक आराम करने के बाद वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

आपको बता दें कि मोहन भागवत के देवघर पहुंचने के बाद संथाल परगना के तमाम आरएसएस कार्यकर्ता देवघर पहुंच गए हैं और मोहन भागवत द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करने को आतुर दिख रहे हैं. कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि आरएसएस के कार्यकर्ता आगामी चुनाव को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करेंगे.

यह भी पढ़ें:

मनुष्य है लेकिन मानवता नहीं, आज लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, बाहर और अंदर के विकास का कोई अंत नहीं- आरएसएस प्रमुख - Mohan Bhagwat

आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक आज से रांची में शुरू, संघ प्रमुख के देशभर में प्रवास विषय पर भी होगी चर्चा - RSS Prant Pracharak meeting

झारखंड में पहली बार आरएसएस प्रांत प्रचारक की होगी बैठक, सरसंघचालक मोहन भागवत रहेंगे मौजूद - RSS Prant Pracharak meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details