देवघर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंचे, जहां उनका आरएसएस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. सुरक्षा के मद्देनजर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर सीमित कार्यकर्ता पहुंचे थे. एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बताया कि मोहन भागवत देवघर के व्यवसायी राजू बरनवाल के घर पर विश्राम करेंगे और वहीं भोजन करने के बाद शाम छह बजे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शाम पांच बजे के बाद सत्संग स्थित आश्रम में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ता को कई निर्देश देते नजर आ सकते हैं. एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बताया कि मोहन भागवत से मिलने देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, संथाल परगना के खास कार्यकर्ता पहुंचेंगे. कार्यकर्ताओं को संघ प्रमुख जो भी निर्देश देंगे, उसके आधार पर कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर काम करेंगे.
सुरक्षा के किए गए व्यापक इंतेजाम
संघ प्रमुख मोहन भागवत के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. एयरपोर्ट पर किसी को भी मोहन भागवत से मिलने की इजाजत नहीं दी गई थी. विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच राजू बरनवाल के घर पहुंचे जहां शाम 6:00 बजे तक आराम करने के बाद वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.