दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर RPF की पैनी नजर - railway stations RPF vigil

RPF keeping extra vigil at railway stations: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आरपीएफ स्टेशनों पर अतिरिक्त निगरानी रख रही है.

RPF keeping extra vigil at railway stations in view of LS polls(photo IANS)
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त निगरानी रख रही है (फोटो आईएएनएस)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 8:13 AM IST

नई दिल्ली: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बेहिसाब धन, शराब और हथियारों के परिवहन को रोकने के लिए देश भर के रेलवे स्टेशनों पर गहन जांच और अतिरिक्त निगरानी रख रही है. आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ईटीवी भारत को बताया, 'चूंकि आम चुनाव की घोषणा हो चुकी है, इसलिए चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों से नकदी, सोना, चांदी, प्रतिबंधित पदार्थ और ड्रग्स जब्त किए हैं.'

आरपीएफ सूत्रों के अनुसार आरपीएफ कर्मियों ने नकदी, ड्रग्स, तस्करी, सोना, चांदी और हथियार और गोला-बारूद सहित कुल 21.87 करोड़ रुपये की वस्तुएं जब्त की हैं. सूत्रों ने कहा कि इस साल मार्च और अप्रैल के बीच आरपीएफ कर्मियों द्वारा लगभग 3.48 करोड़ रुपये नकद, 12 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 55 लाख रुपये का प्रतिबंधित पदार्थ (विशेष रूप से गांजा), 4.19 करोड़ रुपये का सोना और चांदी और अन्य विभिन्न सामान जब्त किए गए हैं.

सूत्रों ने बताया कि इन वस्तुओं के अलावा, विभिन्न स्टेशनों में आठ मामलों में कई हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए. जो यात्री यात्रा के दौरान अपने साथ कीमती सामान ले जाना चाहते हैं तो उन्हें उसका पूरा रिकॉर्ड रखना होगा, जो उन्हें सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जाने वाली चेकिंग के दौरान उपलब्ध कराना होगा.

आरपीएफ कर्मी रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ ट्रेनों में भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान मिलने पर सघन जांच कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि अवैध सामान ले जाने वाले संदिग्ध यात्रियों पर निगरानी रखने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा संदिग्धों और उनके सामान पर अतिरिक्त निगरानी रखने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों और स्टेशनों के प्रवेश द्वारों पर स्कैनिंग मशीनें और मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-ट्रेनों में 10 लाख या उससे ज्यादा नकद मिलने पर देना होगा हिसाब, जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details