नई दिल्ली: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बेहिसाब धन, शराब और हथियारों के परिवहन को रोकने के लिए देश भर के रेलवे स्टेशनों पर गहन जांच और अतिरिक्त निगरानी रख रही है. आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ईटीवी भारत को बताया, 'चूंकि आम चुनाव की घोषणा हो चुकी है, इसलिए चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों से नकदी, सोना, चांदी, प्रतिबंधित पदार्थ और ड्रग्स जब्त किए हैं.'
आरपीएफ सूत्रों के अनुसार आरपीएफ कर्मियों ने नकदी, ड्रग्स, तस्करी, सोना, चांदी और हथियार और गोला-बारूद सहित कुल 21.87 करोड़ रुपये की वस्तुएं जब्त की हैं. सूत्रों ने कहा कि इस साल मार्च और अप्रैल के बीच आरपीएफ कर्मियों द्वारा लगभग 3.48 करोड़ रुपये नकद, 12 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 55 लाख रुपये का प्रतिबंधित पदार्थ (विशेष रूप से गांजा), 4.19 करोड़ रुपये का सोना और चांदी और अन्य विभिन्न सामान जब्त किए गए हैं.