रोहतास: बिहार के रोहतास के सदर अस्पताल में गुरवार की रात आग लग गई. घटना रात के आठ की है. सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस घटना से मरीजों और उनके तीमारदारों में दहशत फैल गई. अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया और बड़ी घटना टल गई.
रोहतास सदर अस्पताल में आग:आग से ट्रामा सेंटर में अंधेरा फैल गया है और आपातकाल सेवा को दूसरे कक्ष में फिलहाल स्थानांतरित कर दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है.अस्पताल प्रबन्धक की माने तो ट्रामा सेंटर में लगाए गए चार अलग-अलग फायर सिलेंडर का उपयोग करते हुए आज को बुझा दिया गया.
ट्रामा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से फैली आग:बताया जाता है कि शार्ट सर्किट से आग लगी. आग लगने के बाद जब अफरातफरी का माहौल हो गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया. फायर सिलेंडर के उपयोग करने से आग को और आगे फैलने से रोक दिया गया, लेकिन तब तक बिजली का पूरा सिस्टम जल का राख हो गया.
"सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आग लग गई थी. आग शॉर्ट सर्किट से ट्रामा सेंटर में आग लगी. कर्मियों की मदद से फौरन आग पर काबू पा लिया गया. आग से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है."-अजय कुमार, प्रबंधक सदर अस्पताल सासाराम