हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

रोहतक की नहर में डूबे यूपी के 2 भाईयों का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Drowned in Canal

Rohtak Two Brothers from Saharanpur of Uttarpradesh Drowned in Canal : हरियाणा के रोहतक में 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी नहर में डूबे यूपी के सहारनपुर के रहने वाले दो भाईयों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. दोनों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है. वहीं उनके पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

Rohtak Two Brothers from Saharanpur of Uttarpradesh Drowned in Canal Rescue Operation Update
रोहतक में डूबे 2 भाइयों का नहीं लगा सुराग

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 10, 2024, 11:05 PM IST

रोहतक :हरियाणा के रोहतक की नहर में डूबे 2 भाईयों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. दोनों भाई यूपी के सहारनपुर के रहने वाले थे. दोनों नहर में नहाने के लिए निकले हुए थे और फिर तब से ही गायब है. उनके पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम कई घंटों बाद भी उन्हें ढूंढने में लगी हुई है.

नहर में डूबे भाईयों की तलाश जारी

हर साल गर्मी के सीज़न में नहर और तालाबों में नहाने के दौरान लापरवाही के चलते काफी लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन फिर भी लोग इससे सबक नहीं लेते. ऐसा ही कुछ हुआ है हरियाणा के रोहतक में, जहां पर दो भाई नहाने के लिए घर से निकले और अब तक वापस घर नहीं लौटे. कल सुबह से ही एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम नौका और गोताखोरों के जरिए दोनों की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन अब तक दोनों का पता नहीं चल सका है. दोनों बच्चों का पिता रोहतक स्थित सब्जी मंडी में मजदूरी का काम करता है और उसने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पढ़ाई-लिखाई में काफी ज्यादा होशियार थे. एक भाई 10वीं क्लास में था, जबकि दूसरा भाई सातवीं क्लास का स्टूडेंट था. लेकिन पता नहीं कौन से बुरे वक्त में दोनों नहर पर नहाने के लिए चले गए.

ये भी पढ़ें :कॉलेज गर्ल्स में बीच सड़क जमकर मारपीट, पुलिसकर्मी ने रोका, वीडियो वायरल

एक को बचाने में दोनों डूबे

बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान पहले एक भाई नहर में डूबने लगा तो दूसरे भाई ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी और फिर दोनों ही नहर में डूब गए. एनडीआरएफ में तैनात इंस्पेक्टर अंकित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वे पिछले दो दिन से बच्चों की तलाश में नहर का कोना-कोना छान रहे हैं, लेकिन अब तक दोनों बच्चों का सुराग तक नहीं मिला है.इसके बावजूद कोशिशें जारी है. उनके साथ गए बच्चों ने हादसे की ख़बर सभी को दी है. वहीं पुलिस ने भी रिपोर्ट मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है.

ये भी पढ़ें :अखाड़े में बदमाशों का 'दंगल', पहलवानों पर किया अटैक, लाठी-डंडों से पीटा, CCTV में वारदात कैद

ये भी पढ़ें :गुरुग्राम के अस्पताल से सरेआम मरीज की किडनैपिंग, तमाशबीन बने रहे लोग, CCTV वीडियो आया सामने

ये भी पढ़ें :महज 9 रुपए के लिए चाय की दुकान में जमकर हुई तोड़फोड़, वारदात CCTV में कैद, CMO ने लिया संज्ञान

ABOUT THE AUTHOR

...view details