रोहतक :हरियाणा के रोहतक की नहर में डूबे 2 भाईयों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. दोनों भाई यूपी के सहारनपुर के रहने वाले थे. दोनों नहर में नहाने के लिए निकले हुए थे और फिर तब से ही गायब है. उनके पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम कई घंटों बाद भी उन्हें ढूंढने में लगी हुई है.
नहर में डूबे भाईयों की तलाश जारी
हर साल गर्मी के सीज़न में नहर और तालाबों में नहाने के दौरान लापरवाही के चलते काफी लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन फिर भी लोग इससे सबक नहीं लेते. ऐसा ही कुछ हुआ है हरियाणा के रोहतक में, जहां पर दो भाई नहाने के लिए घर से निकले और अब तक वापस घर नहीं लौटे. कल सुबह से ही एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम नौका और गोताखोरों के जरिए दोनों की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन अब तक दोनों का पता नहीं चल सका है. दोनों बच्चों का पिता रोहतक स्थित सब्जी मंडी में मजदूरी का काम करता है और उसने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पढ़ाई-लिखाई में काफी ज्यादा होशियार थे. एक भाई 10वीं क्लास में था, जबकि दूसरा भाई सातवीं क्लास का स्टूडेंट था. लेकिन पता नहीं कौन से बुरे वक्त में दोनों नहर पर नहाने के लिए चले गए.
ये भी पढ़ें :कॉलेज गर्ल्स में बीच सड़क जमकर मारपीट, पुलिसकर्मी ने रोका, वीडियो वायरल