दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रोहित वेमुला सुसाइड केस: BJP ने राहुल गांधी से की दलितों से माफी मांगने की मांग - Rohith Vemula death case

Rohith Vemula death case: बीजेपी ने रोहित वेमुला सुसाइड केस को लेकर राहुल गांधी को घेरा है. वहीं, तेलंगाना पुलिस ने इस मामले में दोबारा जांच करने का फैसला किया है.

BJP IT cell head Amit Malviya demands apology from Rahul
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राहुल से की माफी की मांग (Social Media X handle)

By ANI

Published : May 4, 2024, 10:39 AM IST

नई दिल्ली:भाजपा ने रोहित वेमुला आत्महत्या मामले में तेलंगाना पुलिस द्वारा अदालत में दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. भाजपा ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर दलितों को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. भाजपा ने तेलंगाना में कांग्रेस की ही सरकार होने का हवाला देते हुए पूछा है कि तेलंगाना पुलिस ने अदालत में दायर क्लोजर रिपोर्ट में यह कहा है कि रोहित वेमुला दलित नहीं थे, तो क्या अब राहुल गांधी दलितों से माफी मांगेंगे?

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने रोहित वेमुला आत्महत्या मामले में राहुल गांधी के उस समय लोकसभा में दिए गए भाषण का एक छोटा वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है.

साथ ही अमित मालवीय ने कहा, 'राहुल गांधी ने अपनी घृणित राजनीति के लिए रोहित वेमुला की मौत का राजनीतिकरण करने के उद्देश्य से सदन के पटल का इस्तेमाल किया. अब जब कांग्रेस सरकार के तहत तेलंगाना पुलिस ने एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की है, जिसमें कहा गया है कि वेमुला दलित समुदाय से नहीं थे और उनकी मौत आत्महत्या के कारण हुई तो क्या राहुल गांधी दलितों से माफी मांगेंगे?'

मालवीय ने कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस और तथाकथित 'धर्मनिरपेक्ष' दल अक्सर दलितों को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें न्याय दिलाने में हमेशा विफल रहे हैं. यह एक और उदाहरण है'. वहीं, तेलंगाना पुलिस ने इस मामले की दोबारा जांच करने का फैसला किया है.

पढ़ें:तेलंगाना: रोहित वेमुला आत्महत्या मामले की दोबारा जांच करने का पुलिस का फैसला - Vemula Suicide Case

पढ़ें:तेलंगाना पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट, कहा- रोहित वेमुला दलित नहीं था - Rohit Vemula Case Closure Report

पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी अगर सत्ता में आई तो SC, ST व OBC के लिए लाएगी रोहित वेमुला अधिनियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details