कवर्धा के बाद कोरबा में बड़ा सड़क हादसा, कब लगेगी दुर्घटनाओं पर ब्रेक ? - Chhattisgarh Major Road Accident - CHHATTISGARH MAJOR ROAD ACCIDENT
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कवर्धा के बाद अब कोरबा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत हो गई है जबकि 8 लोग घायल हैं.
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला जारी (ETV BHARAT)
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा सड़क हादसे के मृतकों की चिताओं की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि कोरबा में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक पिकअप वाहन के पलटने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हैं. इससे पहले सोमवार को कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र में एक पिकअप पलट गई थी जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई. महज दो दिन बाद आज कोरबा में ठीक कवर्धा जैसा ही हादसा हुआ है.
सतरेंगा के पास हुआ हादसा: कोरबा में सतरेंगा के पास बुधवार देर शाम ये हादसा हुआ है. यहां 25 लोग पिकअप वाहन में सफर कर रहे थे उस दौरान वाहन पलट गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि आठ से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. इन सभी को मालवाहक वाहन में जानवरों की तरह ढोया जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग एक शादी में शामिल होने सतरेंगे से दीपका जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ.
"ग्रामीण मालवाहक वाहन में सवार होकर सतरेंगा से दीपका एक शादी में जा रहे थे. इसी दौरान वाहन पलटने से वह दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि 8 लोग घायल हुए हैं. सभी की हालत खतरे से बाहर है. आज सुबह से ही कोरबा पुलिस के द्वारा इस तरह के मालवाहक वाहनों पर कार्रवाई भी की गई है. ऐसे 12 वाहनों को पकड़ा गया है. जो मालवाहक में लोगों को ढो रहे थे": सिद्धार्थ तिवारी, एसपी, कोरबा
हादसे के बाद मौके पर मची चीख पुकार: कोरबा जिला मुख्यालय से सतरेंगा की ओर जाने वाला पूरा क्षेत्र ग्रामीण और वनांचल एरिया वाला इलाका है. यहां गांव गढ़ कटरा के पास एक बरसाती नाले पर संकरा पुल है. इस पुलिस से गुजरते वक्त मालवाहक वाहन पलट गया. इस वाहन में 25 लोग सवार थे जिसमें एक की मौत हो गई. जिस शख्स की इस हादसे में जान गई है उनकाम नाम कोदो राम है. जबकि आठ से दस लोग इस हादसे में घायल हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अजगरबहार के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. उसके बाद गंभीर पांच लोगों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है. कोदो राम के शव को भी कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है.