दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घाटकोपर में मिनी वैन ने लोगों को कुचला, एक की मौत, कई घायल - MUMBAI ROAD MISHAP

मुंबई को घाटकोपर में एक मिनी वैन ने लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई.

Mini van crushes people in Ghatkopar
घाटकोपर में मिनी वैन ने लोगों को कुचला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2024, 4:09 PM IST

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसों में तेजी से इजाफा हुआ है. घाटकोपर पश्चिम के चिरागनगर बाजार में शुक्रवार को तेज रफ्तार मिनी वैन ने छह से सात लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान घाटकोपर पश्चिम की प्रीति पटेल (35) के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि मिनी वैन के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और पैदल चलने वालों को कुचल दिया. घटना के बाद पुलिस ने वाहन चालक उत्तम बबन खरात (25) को हिरासत में ले लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हादसे में दुर्घटना में रेशमा शेख (23), मारुफा शेख (27), तोफा उझार शेख (38) और मोहर्रम अली अब्दुल रहीम शेख (28) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पास के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि घटनास्थल के पास सब्जी और मछली बाजार होने के कारण वहां भीड़ रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर सावधानी से वाहन चलाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्घटना के समय मिनी वैन चालक नशे में था. उन्होंने बताया कि चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था वहीं हादसे में बाजार में कुछ दुकानें भी नष्ट हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार को बंद रेलवे क्रॉसिंग पर दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

अधिकारी ने बताया कि महावितरण कार्यालय के निकट हनुमान चौक के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर वे मुंबई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा, "दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है." पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनुराम (35) और मोनूकुमार (19) के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति का नाम अनूप पंडित (20) है. पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एंबुलेंस पंडित को नजदीकी अस्पताल ले गई. गौरतलब है कि हाल ही में कुर्ला में बस दुर्घटना में आठ लोगों की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें- बठिंडा में भीषण सड़क हादसा, नाले में गिरी पैसेंजर से भरी बस , 8 की मौत, पीएम ने जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details