बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बहस के बाद नशे की हालत में 11 लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 5 लोगों की मौत - PURNEA ROAD ACCIDENT

पूर्णिया में झगड़े के बाद चालक ने नशे ही हालत में 11 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना में 5 की मौत हो गई.

Road Accident In Purnea
पूर्णिया में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2024, 8:45 AM IST

Updated : Dec 23, 2024, 10:32 AM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसेमें 5 लोगों की मौत हो गई. घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के ढकवा गांव की है. जहां बेकाबू पिकअप वैन ने 11 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

नशे में ड्राइवर ने लोगों को कुचला: बताया जाता है कि ढकवा गांव स्थित पंचायत भवन के पास लोग सड़क किनारे खड़े थे, तभी बेकाबू पिकअप वैन उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई. घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक नशे में इतनी तेज गति से गाड़ी चला रहा था कि हमें गाड़ी रोकने की हिम्मत नहीं हुई.

'विवाद के बाद चढ़ा दी गाड़ी': मृतक के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले सोनू कुमार पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है. उनकी मानें तो पिकअप चलाने वाला सोनू गाड़ी लेकर लौट रहा था. सड़क किनारे खड़े बच्चे में गाड़ी सट गई. आसपास के खड़े लोगों ने जब सोनू को बोला कि गाड़ी ठीक से क्यों नहीं चलाते हो तो विवाद बढ़ ग. जिसके बाद सोनू गाड़ी लेकर अपने घर चला गया और कुछ देर के बाद नशे की हालत में सड़क किनारे खड़े 11 लोगों को रौंद डाला.

रोते-विलखते मृतक के परिजन (ETV Bharat)

"गांव के ही सोनू ने नशे की हालत में लोगों पर गाड़ी चढ़ा दिया है. कुछ देर पहले उससे लोगों की बहस हुई थी, क्योंकि उसकी गाड़ी ने एक बच्चे को धक्का मार दिया था."- मृतक के परिजन

5 की मौत, 6 लोग घायल:मृतकों की पहचान ढोकवा गांव के ज्योतिष ठाकुर (50 वर्ष), संयुक्ता देवी (45 वर्ष), अमरदीप (6 वर्ष), अखिलेश (11) और मनीषा (11) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों राजेश मुनि, अभिनंदन मुनि, शालू कुमार, पूनम देवी, ट्विंकल कुमारी और निक्की देवी शामिल हैं.

घायलों में 2 की हालत नाजुक:वहीं, घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से कई घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया. फिलहाल पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

क्या बोले थाना प्रभारी?: धमदाहा थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा गया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के लिखित आवेदन पर गांव के सोनू कुमार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

"स्थानीय लोगों के लिखित आवेदन पर गांव के सोनू कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वह गांव छोड़कर फरार है. सूचना मिली है कि आरोपी ने छोटे से विवाद को लेकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. शिकायत मिली है कि वह नशे की हालत में था."- रंजन कुमार, थाना प्रभारी, धमदाहा थाना

ये भी पढ़ें:

बहन के ससुराल से मिलकर बाइक से घर लौट रहे थे तीन भाई, ट्रैक्टर से कुचलकर तीनों की मौत

बहन को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था भाई, ट्रक से कुचलकर दोनों की मौत

बक्सर में ट्रक-ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर, दोनों वाहनों के चालक समेत तीन लोगों की मौत

Last Updated : Dec 23, 2024, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details