प्रयागराज में डंपर की टक्कर से बाइक सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. (video credit etv bharat) प्रयागराज:जिले के गंगा पार इलाके के सराय ममरेज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. दिल दहला देने वाला यह हादसा शहर से दूर सराय ममरेज थाना क्षेत्र के हाइवे पर हुआ है. जहां पर बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक के परखचे उड़ गए और बाइक सवार एक पुरुष और दो महिला के साथ ही दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़े-प्रवर्तन दल की गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर, उछल कर सड़क पर गिरा मासूम, रोडवेज बस ने कुचला - Agra accident
प्रयागराज के गंगा पार इलाके में आज दोपहर रस्तीपुर गांव के पास बाइक से जा रहे पांच लोगों को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग पहुंचे लेकिन, कोई कुछ कर पाता उससे पहले ही बाइक सवार तीन लोगों के साथ दो बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह करीब छह बजे हुआ. हादसे में जान गंवाने वाले सभी एक ही परिवार के हैं, जिसमें दो बेटों समेत मां शामिल है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो बाइक सवार भी घायल हुए है. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस समय टैंकर ने बाइक में टक्कर मारी, उसी समय दो बाइक सवार उधर से गुजर रहे थे और घबराहट में वह भी सड़क पर जा गिरे, जिससे उनको भी गंभीर चोटे आई है, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में विकास (25) पुत्र बल्ली, सुम्मरी (60) पत्नी देवकी, जनता (34) पत्नी नमकीन, दीवाना (7) पुत्र नमकीन, लक्ष्मी (8 माह) पुत्री नमकीन की मौत हो गई है. यह सभी जौनपुर जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के चौकी खुर्द इलाके के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार किसी शादी में शिरकत करने के बाद घर लौट रहे थे.
डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती ने बताया, कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. इस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ मृतकों के परिवार वालों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़े-बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहा था पिता, तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौत - road accident in sambhal