कुरुक्षेत्र: बीती रात हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा हो गया. कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे 152डी पर स्विफ्ट कार की ट्रक के साथ टक्कर हो गई. जिसके बाद कार में आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त की कार में सवार तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11 बजे चार लोग स्विफ्ट कार में सवार होकर झज्जर से चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे. कुरुक्षेत्र के पिहोवा के पास एक ट्रक के साथ स्विफ्ट गाड़ी की टक्कर हो गई.
कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा: ट्रक से टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए और कार में आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तीन लोग जिंदा जल गए. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वहीं पुलिस ने तीनों के शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.
कार में आग से तीन लोग जिंदा जले: हादसे में घायल और मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. इस बात का भी अभी तक पता नहीं चला है कि कार में आग किस वजह से लगी. पिहोवा के सरकारी अस्पताल में घायल शख्स को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया गया. एएसआई सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, तो टीम मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भिजवाया.