सीकर :जिले में रींगस थाना इलाके में नेशनल हाइवे 52 पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हाइवे से गुजर रहा एक ट्रेलर एकदम से अनियंत्रित होकर पलट गया और सामने से आ रही कार पर जा गिरा, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से पिचक गई. इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया.
रींगस थाना अधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ ने बताया कि कार में सवार चार लोग सीकर से जयपुर जा रहे थे. रींगस के पास कार के आगे अचानक आवारा पशु आ गए, जिससे कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इतने में पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर का बैलेंस बिगड़ गया और वो कार के ऊपर जा गिर गया. इससे कार पिचक गई. कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चारों शवों को रींगस के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. रींगस थाना अधिकारी ने बताया कि झुंझुनू के बगड़ निवासी राजकुमार मीणा (45) अपनी मां संज्या देवी मीणा (60) को डॉक्टर को दिखाने के लिए जयपुर जा रहे थे. कार में उनकी बेटी अर्चना मीणा (22) और एक अन्य व्यक्ति आजाद (40) सवार था. ट्रेलर और कार दोनों जयपुर की ओर जा रहे थे.