राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार-ट्रेलर की टक्कर में चार की मौत - road accident in sikar - ROAD ACCIDENT IN SIKAR

Road Accident In Sikar, राजस्थान के सीकर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सीकर के रींगस के पास हुआ. यहां एक अनियंत्रित ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी, जिसकी जद में आने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई.

road accident in sikar
सीकर में ट्रेलर के नीचे दबी कार (Photo ETV Bharat Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 1:03 PM IST

Photo ETV Bharat Sikar (Photo ETV Bharat Sikar)

सीकर :जिले में रींगस थाना इलाके में नेशनल हाइवे 52 पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हाइवे से गुजर रहा एक ट्रेलर एकदम से अनियंत्रित होकर पलट गया और सामने से आ रही कार पर जा गिरा, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से पिचक गई. इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया.

रींगस थाना अधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ ने बताया कि कार में सवार चार लोग सीकर से जयपुर जा रहे थे. रींगस के पास कार के आगे अचानक आवारा पशु आ गए, जिससे कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इतने में पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रेलर का बैलेंस बिगड़ गया और वो कार के ऊपर जा गिर गया. इससे कार पिचक गई. कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चारों शवों को रींगस के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. रींगस थाना अधिकारी ने बताया कि झुंझुनू के बगड़ निवासी राजकुमार मीणा (45) अपनी मां संज्या देवी मीणा (60) को डॉक्टर को दिखाने के लिए जयपुर जा रहे थे. कार में उनकी बेटी अर्चना मीणा (22) और एक अन्य व्यक्ति आजाद (40) सवार था. ट्रेलर और कार दोनों जयपुर की ओर जा रहे थे.

पढ़ें: नाचते-नाचते जनरेटर में फंसी महिला की चुनरी, दर्दनाक मौत, देखें वीडियो

हाईवे पर लगा जाम : दुर्घटना के बाद नेशनल हाइवे पर दोनों तरफ सीमेंट से भरे कट्टे बिखर गए. इससे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रेलर को हटवाया दिया है. बता दें कि जयपुर सीकर रोड पर आवारा पशुओं की भरमार है. बारिश के दिनों में इनकी संख्या और बढ़ जाती है. इन पशुओं के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं.

Last Updated : Aug 28, 2024, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details