कोटा: शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में चाकूबाजी में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक को उसके ही साथी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कुंदन सिंह ने बताया कि मृतक मूल रूप से लखनऊ निवासी होना सामने आया है. उसका नाम मनोज बताया जा रहा है. उसकी उम्र 25 साल के आसपास है.
उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर धारदार हथियार के कई चोट के निशान हैं. जिसमें हाथ, पैर, पीठ और गर्दन पर भी वार किए हुए हैं. इस मामले में सूचना मिलने पर अनंतपुरा थाना पुलिस मौके पर भी पहुंची. वहीं घायल को झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर बुलाई गई.
पढ़ें: लड़की पर कमेंट करने को लेकर विवाद, ICFAI कॉलेज परिसर में चाकूबाजी - CRIME IN BASSI
जानकारी के अनुसार उस पर अन्य युवक ने हमला किया है. घटनाक्रम क्यों हुआ, इस संबंध में अभी कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है. कुंदन सिंह का कहना है कि यह घटनाक्रम दोपहर 4:00 बजे के आसपास अनंतपुरा की कोलीपाड़ा बस्ती में हुआ है. मनोज और हमलावर दोनों ही कमरा किराए से लेकर रहते थे. घटना के पहले संभवत दोनों के बीच कहासुनी हुई और मारपीट हो गई. जिसमें धारदार हथियार से चाकू से हमला किया गया.
पुलिस ने किया दोस्त को गिरफ्तार, मुक्का मारने से था नाराज : इस पूरे मामले पर कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि मृतक मनोज मौर्या उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के अतरौली थाने के थुथैया खेड़ी निवासी है. जिस मकान में वह रहते हैं, वहां पर उनके साथ काम करने वाले अन्य लड़के भी रहते हैं. मृतक मनोज ने बीते दिनों खाने के मामले में बहस होने पर विशाल कुमार को मुक्का मार दिया था. इस मुक्के के चलते विशाल के चेहरे पर निशान हो गया था.
बार-बार मनोज इसको लेकर हंसता था और मजाक उड़ाता था. इस लडाई का बदला लेने के लिए विशाल में शनिवार को ही मनोज को जान से मारने का सोच लिया था. रविवार को मनोज पर हमला करके विशाल फरार हो गया. घटना के बाद आरोपी कर्णेश्वर महादेव के रोड पर छुपा था व कोटा से भागने की फिराक में था, जिसको दस्तयाब किया गया है. बाद में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अदोरा निवासी 21 वर्षीय विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.