पटना:राजद ने आज अपना परिवर्तन पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया. राजद कार्यालय में तेजस्वी यादव ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का परिवर्तन पत्र जारी किया. उसमें 2024 चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से 24 जन वचन का वादा किया गया है.
RJD के 24 वचन:बिहार की लोगों का भला किस तरीके से हो, वह इस परिवर्तन पत्र में रखा गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अपने 17 महीने के कार्यकाल में उनको बिहार में सरकार चलाने का मौका मिला. इन 17 महीनों में उन्होंने सभी वादों को पूरा करने का काम किया. एक साथ इतने व्यापक पैमाने पर सरकारी नौकरी कहीं नहीं दी गयी जो उनके कार्यकाल में दी गयी.
"तमिलनाडु के तर्ज पर बिहार में भी आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई. देश में जिस तरीके से खेल क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को सरकारी नौकरी दी जाती थी उन लोगों ने बिहार में भी यह करने का काम किया. 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता के लिए 24 जन वचन लाने का काम कर रहे हैं. रक्षाबंधन के दिन गरीब बहनों को हर साल 1 लाख दिया जाएगा."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
'1 करोड़ सरकारी नौकरी': तेजस्वी यादव ने कहा बेरोजगारी से आजादी मनाएंगे. केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर देश में एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. देश में 30 लाख पद रिक्त हैं उसको तो भरेंगे ही उसके अलावा 70 लाख और पदों का सृजन होगा. अगले 15 अगस्त से देश में बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी.
'500 रु में गैस सिलेंडर': आरजेडी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि 500 रु में देश के लोगों को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई जाएगी. पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाएगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. पिछले दो दशकों से बिहार की जनता विशेष राज्य की मांग कर रही है. उनकी सरकार बनने के बाद यह मांग पूरी होगी.
'200 यूनिट फ्री बिजली': उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनने के बाद बिहार को विशेष पैकेज दिया जाएगा. बिहार को 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का विशेष पैकेज दिया जाएगा. बिहार की जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. किसानों की समस्या को देखते हुए 10 फसलों पर MSP दिया जाएगा.