ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

महिलाओं को 1 लाख रुपये, 200 यूनिट फ्री बिजली, जानें RJD के मेनिफेस्टो की 24 बड़ी बातें - RJD Manifesto - RJD MANIFESTO

RJD Manifesto: लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसमें तेजस्वी यादव ने जनता को 24 वचन दिए हैं. देश भर में 1 करोड़ सरकारी नौकरी और प्रतिवर्ष गरीब बहनों को रक्षा बंधन में 1 लाख रुपये की राशि देने का ऐलान किया गया है. आरजेडी ने अपने घोषणापत्र से राज्य नहीं बल्कि केंद्र की सरकार को टक्कर देने की कोशिश की है. जानें घोषणापत्र की बड़ी बातें.

RJD का मेनिफेस्टो
RJD का मेनिफेस्टो
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 12:34 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 6:04 PM IST

RJD के 24 वचन

पटना:राजद ने आज अपना परिवर्तन पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया. राजद कार्यालय में तेजस्वी यादव ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का परिवर्तन पत्र जारी किया. उसमें 2024 चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से 24 जन वचन का वादा किया गया है.

RJD के 24 वचन:बिहार की लोगों का भला किस तरीके से हो, वह इस परिवर्तन पत्र में रखा गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अपने 17 महीने के कार्यकाल में उनको बिहार में सरकार चलाने का मौका मिला. इन 17 महीनों में उन्होंने सभी वादों को पूरा करने का काम किया. एक साथ इतने व्यापक पैमाने पर सरकारी नौकरी कहीं नहीं दी गयी जो उनके कार्यकाल में दी गयी.

in article image
RJD के मेनिफेस्टो की 24 बड़ी बातें

"तमिलनाडु के तर्ज पर बिहार में भी आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई. देश में जिस तरीके से खेल क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को सरकारी नौकरी दी जाती थी उन लोगों ने बिहार में भी यह करने का काम किया. 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता के लिए 24 जन वचन लाने का काम कर रहे हैं. रक्षाबंधन के दिन गरीब बहनों को हर साल 1 लाख दिया जाएगा."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

'1 करोड़ सरकारी नौकरी': तेजस्वी यादव ने कहा बेरोजगारी से आजादी मनाएंगे. केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर देश में एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. देश में 30 लाख पद रिक्त हैं उसको तो भरेंगे ही उसके अलावा 70 लाख और पदों का सृजन होगा. अगले 15 अगस्त से देश में बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी.

'500 रु में गैस सिलेंडर': आरजेडी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि 500 रु में देश के लोगों को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई जाएगी. पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाएगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. पिछले दो दशकों से बिहार की जनता विशेष राज्य की मांग कर रही है. उनकी सरकार बनने के बाद यह मांग पूरी होगी.

'200 यूनिट फ्री बिजली': उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनने के बाद बिहार को विशेष पैकेज दिया जाएगा. बिहार को 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का विशेष पैकेज दिया जाएगा. बिहार की जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. किसानों की समस्या को देखते हुए 10 फसलों पर MSP दिया जाएगा.

'मंडल कमीशन की बची सिफारिश होगी लागू': आरजेडी के परिवर्तन पत्र के अनुसार सेवा एवं अर्धसैनिक बलों के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी. अग्नि वीर योजना को निरस्त किया जाएगा और सेवा में अस्थाई नियोजन को सुनिश्चित किया जाएगा. बिहार में 5 में एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. पूर्णिया गोपालगंज मुजफ्फरपुर भागलपुर और रक्सौल में नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. मंडल कमीशन की बची हुई सभी सिफारिश को लागू किया जाएगा.

'पूरा आकलन कर लाया गया परिवर्तन पत्र': बिहार में औद्योगीकरण को बढ़ावा देते हुए इंडस्ट्री लाई जाएगी. लघु एवं मध्य उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा. कृषि आधारित एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा उन लोगों ने पूरा आकलन किया है और हर वर्ष लाखों लोग रिटायर होते हैं. इसीलिए उन लोगों ने अपने घोषणा पत्र में प्रतिवर्ष एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है.

ये भी पढ़ेंः

'लालू ने मुसलमानों का हक मारा' बिहार में पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम का RJD से इस्तीफा - Ashfaque Karim resigns from RJD

बेटिकट होने के बाद फूट-फूटकर रो पड़े पूर्व सांसद सरफराज आलम, छोटे भाई को मिला है RJD का सिंबल - Lok Sabha Election 2024

'मां-बेटे और पिता को चुनाव लड़ने के लिए शिवहर ही क्यों सूझता है?' रितु जायसवाल का आनंद मोहन पर बड़ा हमला - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 17, 2024, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details