पटना:बिहार के कटिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व सीएम राबड़ी को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि उन लोगों (लालू-राबड़ी) ने सिर्फ बच्चे पैदा किए हैं, विकास के कोई काम नहीं किए. इतना ज्यादा किसी को बाल-बच्चा पैदा नहीं करना चाहिए लेकिन उनलोगों ने किया. अब उनके इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल की महिला नेताओं ने सीएम को लपेट लिया है. एक के बाद एक तमाम नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएम की भाषा को घटिया बता रही हैं. प्रवक्ता कंचना यादव ने कहा कि संभावित हार से सीएम बौखला गए है.
"हारने के डर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बहुत ही वाहियात और ओछी टिप्पणी कर रहे हैं. नीतीश जी अगर बीजेपी आपके पार्टी को खत्म कर रही है. मोदी जी अपने मंच से आपको हटवा दिए हैं तो उसका भड़ास आप लालू जी पर क्यों उतार रहे हैं? एनडीए घटक के सारे नेता हार की डर से बौखला गए हैं और निजी हमले कर रहे हैं. चिराग जी आप एक बार नीतीश कुमार जी और सम्राट चौधरी जी पर भी कुछ बोलेंगे, ऐसी उम्मीद करती हूं."-कंचना यादव, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
'अच्छा हुआ पीएम कैंडिडेट नहीं हुए':पूर्व सांसद कांति सिंह की बहू और आरजेडी नेता अदिति कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "मुख्यमंत्री जी की भाषा सुनकर मैं तो शॉक हो गई हूं. अच्छा हुआ कि इंडिया अलायंस ने चाचा जी को अपना PM कैंडिडेट नही बनाया. नहीं तो विदेशो में भी ये इंडिया की भद्द पिटवा दिए होते."
'क्या लालू के बेटे से जलते हैं नीतीश?':आरजेडी प्रवक्ता सारिका पासवान ने तो इसको लेकर नीतीश कुमार के साथ-साथ उनके बेटे को भी लपेट लिया. उन्होंने बेहद तल्ख लहजे में कहा, "जब खुद का बेटा ढकलोल पैदा हुआ हो यानी किसी करम का नहीं हो, पिता की विरासत संभालने की क्षमता ना रखता हो, यानी अयोग्य हो तो वह व्यक्ति अपने गोतिया भाई का बेटा/बेटियों का इज्जत उछालने की कोशिश करता है. वह भी वैसे व्यक्ति का, जिसके भाषण और राजनीतिक करने की शैली से देश का प्रधानमंत्री भी घबराते हों."
'मांफी मांगिये नीतीश कुमार': राष्ट्रीय जनता दल की एक और प्रवक्ता प्रियंका भारती ने इसे पिछड़ों और महिलाओं का अपमान करार दिया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "पिछड़े तबके से आने वाली बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री आदरणीय राबड़ी देवी जी के ऊपर ऐसी घटिया टिप्पणी सुन कर आज पूरा बिहार शर्मसार महसूस कर रहा है, नीतीश कुमार जी आपके भीतर थोड़ी सी भी लज्जा और इंसानियत बची है तो माफी मांगिए."
मीसा भारती का नीतीश पर पलटवार:लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सीएम के बयान के फौरन बाद ही प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "अब चाचा जी (नीतीश कुमार) के लिए क्या बोलें. बिहार की जनता समझेगी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या कहना चाह रहे हैं. हम उनपर क्या कहें. पीएम मोदी ने परिवारवाद पर बोलना बंद किया तो चाचा जी ने बोलना शुरू कर दिया है."