हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जहां देखो शिव भक्त कांवड़िए दिखाई दे रहे हैं. आज सभी शिव भक्त कांवड़िए अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे. कल महाशिवरात्रि के दिन वह अपने-अपने स्थानों पर बने शिवालियों पर जलाभिषेक करेंगे और भगवान शिव को प्रसन्न करेंगे.
कांवड़िए ने नंदी के रूप में सजा दी बाइक: वहीं अगर बात की जाए हरिद्वार स्थित विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी की तो यहां का नजारा अद्भुत है. कोटद्वार से हर की पैड़ी गंगाजल लेने आए एक कांवड़िया रिंकू प्रजापति को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई. दरअसल लोग उसकी कांवड़ को देखने के लिए जमा हो गए. रिंकू प्रजापति द्वारा कांवड़ को इस तरह तैयार किया गया कि बाइक नंदी के रूप में सज गई. इसके बाद वो शिव का वेश धरकर बाइक पर बैठख गया.
नंदी पर शिव का रूप धरकर बैठा कांवड़िया: रिंकू प्रजापति ने बताया कि उन्होंने यह कांवड़ अपनी बाइक पर बनवाई है. ये लगभग एक महीने में बनकर तैयार हुई. बाइक को फाइबर से नंदी के रूप में बनवाया गया है. इसी के साथ रिंकू प्रजापति ने भगवान शिव का स्वरूप धारण किया और हर की पैड़ी से कांवड़ उठाई. उन्होंने बताया कि वह हर साल कांवड़ लेने हरिद्वार आते हैं और उनका प्रयास रहता है कि वह अलग-अलग तरह की कांवड़ लेकर अपने गांव घड़ीघाट कोटद्वार पहुंचें. गांव पहुंचने पर लोग उनका स्वागत भी करते हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह कई तरह की कांवड़ हरिद्वार से लेकर जा चुके हैं. इससे पहले शिव की मूर्ति की कांवड़ लेकर आए थे.