मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मालाबार हिल के उम्मीदवार मंगल प्रभात लोढ़ा सबसे अमीर उम्मीदवार बनकर उभरे हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार लोढ़ा के पास कुल 447 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि 2019 में उनकी संपत्ति 441.65 करोड़ रुपये थी, यानी पांच साल में उनकी संपत्ति में केवल 1.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
फिलहाल उनके पास 218 करोड़ रुपये अचल और 228 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और कोलाबा सीट से पार्टी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर 129.80 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार बनकर उभरे हैं. दूसरी ओर, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जो छठी बार नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं, सातवें सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रहे 'धन कुबेर'
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मंगल प्रभात लोढ़ा 447 करोड़ रुपये के साथ सबसे धनवान उम्मीदवार हैं. वह मालाबार हिल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके बाद शिवसेना के प्रताप सरनाईक का नंबर है, जिनके पास 333.32 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह ओवला माजीवाड़ा सीट से मैदान में हैं.
इसके बाद बीद बीजेपी के राहुल नारवेकर का नंबर है, जिनके पास कुल 129.80 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. वह कोलाबा सीट से मैदान में हैं. सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में अगला नाम शिवसेना-यूबीटी के सुभाष भोईर का है. उन्होंने चुनावी हल्फनामे में अपनी संपत्ति 95.51 करोड़ रुपये घोषित की है. वह कल्याण ग्रामीण सीट से ताल ठोक रहे हैं.