बदायूं :दो बच्चों की हत्या के मामले में एनकाउंटर में मारे गए साजिद के भाई जावेद पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. इस घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर संवेदना जताई है. साथ ही कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं जावेद की मां का कहना है कि घटना के समय उनका बेटा घर पर ही था. साजिद ने अकेले ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने उसके साथ जो किया, वह सही किया. वहीं पुलिस जावेद की तलाश में लगी हुई है. वहीं डीएम ने साजिद के एनकाउंटर की जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें कि दो बच्चों आयुष (13),अहान (6) की हत्या के 2 घंटे बाद इस घटना में नामजद साजिद का एनकाउंटर पुलिस ने शेखूपुर के जंगलों में किया था. एफआईआर में नामजद साजिद का भाई जावेद अभी तक फरार है. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. इस बीच जावेद की मां नाजरीन का कहना है कि घटना को अंजाम साजिद ने दिया था. जावेद उस समय घर पर ही था. वह बेकसूर है.
नाजरीन ने बताया कि जावेद के पास किसी का फोन आया था कि तेरे भाई की लड़ाई हो गई है. इस पर वह घर से निकला, लेकिन जब उसे हत्याकांड के बारे में पता लगा तो वह भाग गया. साजिद घर से सुबह 7 बजे निकल जाता था और रोज शाम को 9 से 10 बजे तक आ जाता था, लेकिन पुलिस वालों से पता चला कि उसने 2 बच्चों की हत्या की है. नाजरीन का कहना है कि उसने जैसा किया वैसा भर लिया.
घटना सिविल लाइंस इलाके के मंडी समिति चौकी इलाके की है. दो बच्चों की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. वहीं एक बच्चा घायल है. इस घटना से जिले में तनाव का माहौल है. कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं. इस पर घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सख्त रुख अपनाया है.
पुलिस की चार टीमें फरार आरोपी की तलाश में लगीं
फरार आरोपी जावेद की तलाश में एसओजी समेत पुलिस की 4 टीमें लगी हुई हैं. इसमें 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हैं. जावेद के परिचितों, सगे संबंधियों और दोस्तों पर निगाह रखी जा रही है. पुलिस उसके हर संभावित ठिकाने पर पहुंच रही है. पुलिस का कहना है कि जावेद को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.