छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

नारायणपुर में 5 लाख के इनामी नक्सली का सरेंडर, सरकार से मिले 25000 रुपये - Naxalite surrenders in Narayanpur

Naxalite Surrenders In Narayanpur एक तरफ नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो दूसरी तरफ ऐसे भी नक्सली है जो नक्सलवाद छोड़क मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं. नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है.

reward Naxalite surrenders
नारायणपुर में नक्सली सरेंडर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 11:24 AM IST

नारायणपुर: 5 लाख के इनामी नक्सली ने नारायणपुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. नारायणपुर के आमदई एरिया कमेटी के अन्तर्गत सक्रिय माओवादी घस्सू कोर्राम उर्फ अजीत कोर्राम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी पुष्कर शर्मा के सामने बिना हथियार के सरेंडर किया. आत्मसमर्पित नक्सली डॉक्टर टीम का कमांडर का काम करता था.

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया " सरेंडर नक्सली साल 2016 से नक्सल संगठन में सक्रिय था. साल 2018 से आमदई एरिया कमेटी अन्तर्गत एसीएम के पद पर नक्सलियों के डॉक्टर टीम का कमाण्डर रहा है.जिसने अपने अन्य साथियों से भी आत्मसर्पण कर मुख्य धारा में आने की अपील की है. नक्सली को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25 हजार रुपये का चेक दिया किया है. " इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत सुविधाएं और लाभ देने की बात एसपी ने कही हैं.

नक्सल संगठन में इन पदों पर काम कर रहा था नक्सली: 2016-2017 में 1 वर्ष तक - मढ़ोनार जनताना सरकार अन्तर्गत मिलिशिया सदस्य रहा. फिर वर्ष 2017 में 6 माह तक - कुंआनार एलओएस सदस्य रहा, वर्ष 2017-18 6 माह तक- बोधघाट एलओएस सदस्य रहा उसके बाद वर्ष 2018- अब तक - आमदई एरिया कमेटी डॉक्टर टीम कमांडर (एसीएम) में काम किया.

जगदलपुर CRPF कोबरा बटालियन कैंप में सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो, हथियारबंद नक्सली दिख रहे पोजिशन लेते
प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की निंदा की, कहा- समाज में आतंक और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details