रीवा:आमतौर पर स्कूल और कॉलेज में केक काटकर स्टूडेंट्स बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं लेकिन रीवा जिले के एक शासकीय कॉलेज में छात्रों ने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान बीयर की बॉटल भी खोली गई. एक छात्र ने इस बॉटल को शैंपेन की स्टाइल में खोला और हवा में शेक किया और फिर उसे उड़ाया. इस दौरान एक महिला प्रोफेसर भी क्लासरूम में मौजूद थीं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इधर क्लासरूम में बीयर की बोतल खोले जाने को लेकर जांच शुरू हो गई है.
कॉलेज में बर्थडे पार्टी, छात्र ने शैंपेन की तरह उड़ाई बीयर
यह वीडियो मऊगंज जिले के शासकीय कॉलेज हनुमना का है. जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो 28 जनवरी 2025 का बताया जा रहा है. कॉलेज में हुई इस बर्थडे पार्टी का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही कॉलेज में शिक्षकों के बीच हड़कंप मंच गया. दरअसल शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र का बर्थडे था और उसने क्लासरूम में बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन किया.