बुलढाणा (महाराष्ट्र):महाराष्ट्र बुलढाणा में अजीब सी बीमारी ने दस्तक दे दी है. इस वजह से यहां के तीन गांवों के 36 लोग गंजेपन का शिकार हो चुके हैं. बुलढाणा की शेगाव तहसील के बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना गांवों में हर वर्ग के लोगों के बाल झड़ रहे हैं. इससे लोग गंजे होते चले जा रहे हैं. बीमारी को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रभावित गांवों में इस बात का सर्वे शुरू कर दिया है कि कितने लोग गंजे हो गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इससे निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
इस बारे में संगठना गांव के सरपंच रामा पाटिल खरखर ने कहा कि पिछले दस दिनों से मेरे गांव में एक अजीब बीमारी फैल गई है. लोगों के बाल झड़ रहे हैं, इससे ग्रामीणों में दहशत है. उन्होंने कहा कि 20 ग्रामीण गंजे हो गए है. एक बार किसी व्यक्ति के बाल झड़ने लगे हैं तो वह पांच से छह दिनों में गंजा हो जाता है. सरपंच ने कहा कि मैंने इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमोल गीते से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपा है.