नई दिल्ली : इस साल गणतंत्र दिवस की थीम है- विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका.
मुख्य अतिथि- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों.
फ्रांस की 95 सदस्यीय मार्चिंग टीम भी परेड में हिस्सा लेगी. उनके साथ 33 सदस्यीय बैंड दल भी शामिल होगा. फ्रांस का राफेल फाइटर प्लेन फ्लाई पास्ट का बनेगा हिस्सा.
परेड कार्यक्रम- सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक.
जगह- कर्तव्य पथ पर.
मार्ग- विजय चौक से नेशनल स्टेडियम के बीच.
मौजूद दर्शकों की संख्या - कुल क्षमता 77 हजार.
आमंत्रित अतिथियों की संख्या- 13 हजार
आम जनता के लिए 42 हजार टिकटों की हुई बिक्री.
झांकियां- परेड में कुल 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों को शामिल किया गया है.
ये राज्य हैं - उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, लद्दाख. अधिकांश झांकियों में महिलाओं पर आधारित थीम को प्राथमिकता दी गई है. मध्य प्रदेश की झांकी में लघु उद्योग और पारंपरिक क्षेत्रों को दर्शाया जाएगा. राजस्थान की झांकी में घूमर नृत्य की झलक देखने को मिलेगी. हरियाणा की झांकी में मेरा परिवार, मेरी पहचान योजना को दर्शाया गया है. लद्दाख की झांकी में आइस हॉकी खिलाड़ियों को जगह दी गई है. ओडिशा की झांकी में हस्तशिल्प और हथकरघा को दिखाया जाएगा. छत्तीसगढ़ की झांकी में बस्तर की झलक देखने को मिलेगी. केंद्र सरकार के नौ मंत्रालयों की झांकियों को मिली इजाजत.
संस्कृति मंत्रालय इस बार एक विशेष प्रदर्शन का आयोजन करेगा. इसका नाम अनंत सूत्र- द एंडलेस थ्रेड रखा गया है. इसमें 1900 साड़ी परिधानों और पर्दों को प्रदर्शित किया जाएगा.
शुरुआत- परेड की शुरुआत महिला सांस्कृतिक कलाकारों के परफॉर्मेंस के साथ होगी. इसमें 100 महिला कलाकारों को भाग लेने का मौका मिला है. वे ट्रेडिशनल वाद्य यंत्रों से धुन निकालेंगी.
इस बार पहली बार तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी परेड में भाग ले रही हैं. परेड में महिला फाइटर पायलट भी होंगी शामिल. परेड में अग्निवीर महिलाएं भी होंगी शामिल.
ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने से पहले महिला अफसरों के हौसले बुलंद, बोलीं-'वर्दी जेंडर नहीं देखती'