हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

"OYO बना क्राइम का अड्डा, लिव इन रिलेशनशिप का लड्डू पुलिस स्टेशन में होता है END", रेनू भाटिया का बड़ा बयान - Renu Bhatia on OYO

Renu Bhatia on OYO and Live in Relationship : हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि " OYO क्राइम का अड्डा बन गया है." साथ ही उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप पर बोलते हुए कहा है कि "लिव इन रिलेशनशिप का लड्डू पुलिस स्टेशन में आकर 'END' होता है". वहीं उन्होंने कहा कि "दोस्त ढूंढो, लेकिन ऐसे वाला रमेश बाबू मत ढूंढो, जिसे दो चुटकी सिंदूर की कीमत भी नहीं पता हो."

Renu Bhatia on OYO and Live in Relationship Haryana State Commission for Women Chairperson Speech in Rohtak
रेनू भाटिया ने OYO को बताया क्राइम का अड्डा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 19, 2024, 8:44 PM IST

रेनू भाटिया ने OYO को बताया क्राइम का अड्डा

रोहतक :हरियाणा के रोहतक में साइबर अपराध विषय पर जागरूकता कार्यक्रम में पहुंची हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज के समाज के मौजूदा हालात पर बोलते हुए बेबाकी से अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने OYO रुम्स और लिव इन रिलेशनशिप पर भी सभी को खरी-खरी सुनाई.

"OYO क्राइम का अड्डा बन गया है." :हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि "OYO क्राइम का अड्डा बन गया है." उन्होंने मंच से अपना एक्सपीरियंस बताते हुए कहा कि "पिछले दिनों हरियाणा के फरीदाबाद का एक केस आया जिसमें कुछ दुकानदारों ने उन्हें शिकायत करते हुए कहा था कि उनके सामने के OYO होटल में कुछ बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में आ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने स्थानीय महिला एसएचओ की टीम के साथ सादी वर्दी में OYO होटल में रेड डाली जिसमें उन्हें होटल रूम में बच्चे मिले. बात करने पर पता चला कि वे 3 दिन स्कूल जाते हैं और 3 दिन होटल जाते हैं. उन्होंने इसके बाद उन बच्चों के परिजनों से बात कर उन्हें समझाया. वहीं इस दौरान उन्हें होटल रूम में एक लड़की भी मिली जिसने कहा कि उसकी उम्र 20 साल की है, इसलिए वे उन्हें कुछ नहीं कह सकती. रेनू भाटिया ने आगे कहा कि सभी पैरेंट्स बच्चों के लिए कितनी मेहनत करते हैं, लेकिन बच्चे ये क्या कर रहे हैं. सभी को इस पर विचार करना चाहिए. लड़कियां शिकायत करती हैं कि शादी का झांसा देकर कुछ पिला दिया गया और उनके साथ बुरा किया गया. 3 से 4 साल तक ये रिश्ता चल रहा है. ये कैसा रिश्ता है. रेनू भाटिया ने कहा कि हम तो अभी तक अपने पति से प्यार नहीं कर पाए. बताइए ये कैसा प्यार है. इस प्यार की क्या डेफिनेशन है."

"खर्चे के लिए औरतें जवानी बर्बाद करती हैं ":रेनू भाटिया यहीं नहीं रुकी. उन्होंने आगे कहा कि "उनके पास केसेस आते हैं कि मेरा पति नहीं है, वो दूसरी औरत के साथ चला गया, वो बस मुझे खर्चा दे दें. खर्चे के लिए औरतें अपनी पूरी जवानी बर्बाद करती है. कोर्ट कचहरी के चक्कर काटती है कि वो उसे 4 या 5 हजार रुपए दे दें. अपने पैरों पर खड़े होने की ताकत बनिए.आप उसी 5 हजार तक सीमित रह जाएंगी. आप बस यही सोचती रह जाती है कि कोर्ट खर्चा देगा और हम उससे बच्चों को पालेंगे. महिलाओं को ये दृढ़ निश्चय करना होगा कि वे अपने पैरों पर खड़े होंगी."

"रमेश बाबू मत ढूंढो, जिसे दो चुटकी सिंदूर की कीमत भी नहीं पता हो" :रेनू भाटिया ने लिव इन रिलेशनशिप पर बोलते हुए कहा कि " एक नया ट्रेंड आ गया है लिव इन रिलेशनशिप और लड़कों की तो हो गई मौज . मैं ऐसे लोगों से पूछती हूं कि जिस लिव इन रिलेशनशिप के लिए इतने खुश होते हो. अपनी पत्नी को लिव इन करने दो जरा. एक भी पत्नी ऐसी बता दो जो पति के लिव इन में जाने से खुश हो. पूरी लड़ाई करेगी. लिव इन रिलेशनशिप का लड्डू पुलिस स्टेशन में एंड होता है. टेम्परेरी लड्डू होता है, ऊपर से मीठा, फिर जीरो बटा जीरो. एंड थाने, चौकी और महिला आयोग में होता है. 4-6 महीने बाद शख्स फोन करना बंद कर देगा, धोखा दे देगा और जब उस आदमी को पकड़कर लाते हैं तो उसकी एक ही लाइन होती है कि मेरी पत्नी ने फोन देख लिया, मेरे मैसेज पढ़ लिए. उन्होंने कहा कि दोस्त ढूंढो, लेकिन ऐसे वाला रमेश बाबू मत ढूंढो जिसे दो चुटकी सिंदूर की कीमत भी नहीं पता हो. रिश्ते की वैल्यू करना सीखो."

ये भी पढ़ें :अंडा करी बनाने से मना करने पर हैवानियत, लिव इन पार्टनर का हथौड़े से पीटकर मर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details