हैदराबादः नॉदर्न बाल्ड इबिस पक्षी सीरिया, तुर्किया और यूरोप के कई देशों में एक समय बड़े पैमाने पर पाये जाते थे. वर्तमान समय में मध्य यूरोप के देशों में इसकी प्रजाति विलुप्त हो चुका है. इन दिनों नॉदर्न बाल्ड इबिस पक्षियों का झुंड मध्य यूरोप में कई झुंड में नजर आ रहे हैं. वैज्ञानिकों का दावा है कि ये पक्षियां करीबन 300 साल के बाद इस इलाके में दिख रहे हैं. वहीं वैज्ञानिक लाइट एयर क्राफ्ट के माध्यम से ऑस्ट्रिया से स्पेन ले जाने के लिए इनके परंपरागत मार्ग को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें सफलता भी मिली है. लाइट एयर क्राफ्ट के पीछे 3 दर्जन के करीब नॉदर्न बाल्ड इबिस पक्षी ऑस्ट्रिया से स्पेन की ओर बढ़ रहे हैं.
वैज्ञानिकों का दावा है कि इससे पहले भी इन पक्षियों को पूर्वजों के प्रवासन मार्ग याद दिलाने के लिए प्रयास किया गया था, लेकिन इसमें हर बार असफलता ही हाथ लगी. पूर्व में ज्यादातार बार रास्ते में नॉदर्न बाल्ड इबिस पक्षियों की रास्ते में दम तोड़ दिया था.
पूर्व में बड़ी संख्या में नॉदर्न बाल्ड इबिस पक्षी अंडे देने के लिए हर साल 2800 किलोमीटर की दूरी तय कर स्पेन से ऑस्ट्रिया जाते थे. बच्चे बड़े होने पर यानि लंबी उड़ान के लिए सक्षम होने के बाद ये वापस स्पेन लौट जाते थे. पर्यावरणीय परिवर्तन व अन्य कारणों से नॉदर्न बाल्ड इबिस पक्षी की आबादी को नुकसान पहुंचा और ये अपने मूल प्रवास में लौट नहीं पाये.