राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

कोटा के इस सरकारी अस्पताल में बना 'नी रिप्लेसमेंट' सर्जरी का रिकॉर्ड, छह घंटे में प्रत्यारोपित हुए 9 घुटने - Knee Replacement Records - KNEE REPLACEMENT RECORDS

Knee Replacement Records, कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में एक साथ 9 घुटने प्रत्यारोपित कर रिकॉर्ड बनाया गया. ये सभी सर्जरी अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आरपी मीणा ने अपनी टीम के साथ की. इसके बाद सभी मरीज स्वस्थ हैं. वहीं, बताया गया कि इन मरीजों को 1 से 2 दिन के भीतर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Knee Replacement Records
कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बना रिकॉर्ड (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 3:54 PM IST

कोटा मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आरपी मीणा (ETV BHARAT KOTA)

कोटा :मेडिकल कॉलेज कोटा के नए अस्पताल में एक साथ 9 घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी का रिकॉर्ड बना. ये सर्जरी अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आरपी मीणा ने अपनी टीम के साथ की. इसके बाद सभी 6 मरीज स्वस्थ हैं और खा पी रहे हैं. वहीं, बताया गया कि इन मरीजों को 1 से 2 दिन के भीतर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. सर्जरी करने वाले चिकित्सक डॉ. आरपी मीणा ने कहा कि सभी ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क किए गए. इनमें से कुछ सरकारी कर्मचारी होने पर आरजीएस और दूसरे आयुष्मान भारत योजना के तहत हुए हैं. इसमें राजस्थान व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हम मरीजों को दे रहे हैं.

डॉ. मीणा ने बताया कि इस सर्जरी में एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के चिकित्सकों ने भी मदद की है. वहीं, मरीजों की उम्र क्रमश: 48, 54, 62, 65, 72 और 88 साल है. इसमें कुछ मरीजों के दोनों घुटनों को प्रत्यारोपित किया गया. इनमें 88 साल की महिला के दोनों घुटनों को प्रत्यारोपित किया गया है.

इसे भी पढ़ें -बूंदी अस्पताल ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, एक साल पहले टूटी हड्डी का सफल टोटल हिप रिप्लेसमेंट

सर्जरी के पहले इस मरीज का पूरा चेकअप किया, जिसमें फिजिशियन व कार्डियोलॉजिस्ट ने हार्ट, लंग्स और किडनी सब ठीक पाई. मरीज की इच्छा शक्ति भी थी, जिसके बाद उन्होंने ऑपरेशन के लिए सहमति दी और सर्जरी की गई. सभी विभागों के समन्वयक से राजस्थान में पहली बार एक दिन में 9 घुटने प्रत्यारोपित करने का रिकॉर्ड बना है. ये सभी सर्जरी 10 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच हुए. इधर, मरीजों का कहना है कि वो लंबे समय से घुटने की परेशानी से पीड़ित थे. ऑपरेशन के बाद अब ठीक महसूस कर रहे हैं.

8 हिप रिप्लेसमेंट का भी बना था रिकॉर्ड : डॉ. आरपी मीणा ने ही आठ मरीजों के हिप रिप्लेसमेंट किए थे. यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड था. ये सभी सर्जरी बीते महीने 6 अगस्त को की गई थी. इसमें भी 6 घंटे में आठ कूल्हा प्रत्यारोपण सर्जरी की गई थी. डॉ. मीणा ने कहा कि मरीजों की इच्छा शक्ति ठीक हो. दूसरी तरफ चिकित्सकों की अच्छी टीम हो तो मरीज की उम्र कितनी भी क्यों न हो आसानी से ऑपरेशन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details