बेतिया: रविवार (14 अप्रैल) को बॉलीवुड सुपरस्टारसलमान खान मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की थी. मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों की पहचान विक्की साहब गुप्ता (24 वर्षीय) और सागर श्रीजोगेन्द्र पाल (21 वर्षीय) के रूप में की गई है. दोनों युवक पश्चिम चंपारण के गौनाहा थाना क्षेत्र के मसही गांव के रहने वाले हैं.
'बेटा मुंबई कमाने गया था'- विक्की की मां: बता दें कि गौनाहा थाना अंतर्गत मझरिया पंचायत के मसही गांव के दोनों युवक रहने वाले हैं. होली के चार दिन बाद ये दोनों मुंबई गए थे. जहां पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं विक्की गुप्ता की मां सुनीता देवी ने बताया कि होली के दो दिन बाद वह कमाने मुंबई गया था. वहां पर क्या कर रहे थे हमलोगों को पता नहीं है.
"विक्की मेरा बेटा है. होली के बाद वो कमाने गया था. अब वहां जाकर वो क्या कर रहा था क्या नहीं, मुझे कोई जानकारी नहीं है. न्यूज देखने के बाद हमें पता चला. विक्की की शादी हो गई है."- सुनीता देवी, विक्की की मां
'मेरा बेटा निर्दोष है'- : वहीं सागर श्रीजोगेन्द्र पाल की मां ने बताया की मेरा बेटा निर्दोष हैं. वहीं उनके पिता भी अपने बेटा को साफ छवि का बताते हुए दुहाई दे रहे हैं. वही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोवालाल ने बताया कि पुलिस ने देर रात्रि दोनों युवकों के परिजनों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की गई.
'मेरा बेटा सागर है. मुंबई कमाने गया था.ऐसा नहीं है वो.'- योगेंद्र राउत, सागर श्रीजोगेन्द्र पाल के पिता