मुंबई: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों के लिए राहत की खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को शर्तों में ढील देते हुए 25,000 रुपये तक की निकासी की अनुमति दे दी. आरबीआई बैंक पर कई प्रतिबंध लगाने के कुछ दिनों बाद खाताधारकों को राहत दी. अब ग्राहक 27 फरवरी से अपने जमा खातों से 25,000 रुपये तक निकाल सकेंगे.
आरबीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि प्रशासक की सलाह से बैंक की नकदी स्थिति की समीक्षा करने के बाद 27 फरवरी से प्रति जमाकर्ता 25,000 रुपये तक की निकासी की अनुमति देने का फैसला लिया गया है. इस छूट के साथ, अब कुल जमाकर्ताओं में से 50 प्रतिशत से अधिक अपनी पूरी शेष राशि निकाल सकेंगे, जबकि शेष जमाकर्ता अपने खातों से 25,000 रुपये तक निकाल सकेंगे.
एटीएम से भी पैसे निकाल सकेंगे खाताधारक
आरबीआई ने कहा, "जमाकर्ता इस निकासी के लिए बैंक की शाखा के साथ-साथ एटीएम का भी उपयोग कर सकते हैं, हालांकि, निकाली जा सकने वाली कुल राशि प्रति जमाकर्ता 25,000 रुपये या उनके खाते में जमा शेष राशि जो भी कम हो, होगी."
आरबीआई ने कहा, "रिजर्व बैंक घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहा है और बैंक के जमाकर्ताओं के हित में जरूरी कदम उठाता रहेगा."
न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (File Photo - ETV Bharat) न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की कुल 28 शाखाओं में से ज्यादातर मुंबई महानगर में हैं. गुजरात के सूरत में इस सहकारी बैंक की दो शाखाएं और पुणे में एक शाखा है.
आरबीआई ने लगाया था जमा निकासी पर प्रतिबंध
केंद्रीय बैंक ने 13 फरवरी को निगरानी संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए मुंबई स्थित सहकारी बैंक पर कई प्रतिबंध लगाए थे, जिसमें जमा निकासी पर प्रतिबंध भी शामिल था. इसके अलावा आरबीआई ने एक साल के लिए न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था और इस दौरान कामकाज के प्रबंधन के लिए एसबीआई के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक श्रीकांत को प्रशासक नियुक्त किया. आरबीआई ने प्रशासक की सहायता के लिए 'सलाहकारों की एक समिति' भी बनाई है.
सलाहकार समिति का पुनर्गठन
इस बीच, आरबीआई ने प्रशासक के लिए सलाहकार समिति (सीओए) का भी पुनर्गठन किया है, जो 25 फरवरी, 2025 से प्रभावी होगी. सीओए में अब एसबीआई के पूर्व महाप्रबंधक रवींद्र सपरा, सारस्वत सहकारी बैंक के पूर्व डिप्टी सीजीएम रवींद्र तुकाराम चव्हाण और चार्टर्ड अकाउंटेंट आनंद एम गोलास शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-गुड न्यूज ! EPFO के 7 करोड़ खाताधारकों को इस सप्ताह मिलेगी खुशखबरी