मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

लौट आए झोपड़ी वाले विधायक, पार्टी हाईकमान के अल्टीमेटम के बाद चुनाव प्रचार में जुटे - Jhopdi wale Vidhayak Returns

झोपड़ी वाले विधायक के नाम से मशहूर कमलेश्वर डोडियार को लोकसभा चुनाव से दूरी बनाना भारी पड़ गया है. भारतीय आदिवासी पार्टी ने पिछले दिनों उन्हें अल्टीमेटम दे दिया था, जिसके बाद उन्हें घर वापसी करनी पड़ी है.

Jhopdi wale Vidhayak Returns
विधायक कमलेश्वर डोडियार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 1:45 PM IST

रतलाम.कुछ दिनों से गायब चल रहे भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के एकमात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार वापस लौट आए हैं. पार्टी हाईकमान से मिले अल्टीमेटम के बाद विधायक जी को घर वापसी करनी पड़ी है. झोपड़ी वाले विधायक के नाम से मशहूर सैलाना विधायक लोकसभा चुनाव प्रचार से गायब चल रहे थे, जिसके बाद सैलाना विधायक को पार्टी ने नोटिस जारी कर पार्टी कार्यक्रमों में अनुपस्थिति पर जवाब तलब किया था.

विधायक कमलेश्वर डोडियार चुनाव प्रचार में जुटे (ETV BHARAT)

कहां गायब थे झोपड़ी वाले विधायक?

पिछले दिनों खबर आई थी कि झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार जज बनना चाहते हैं. इसके लिए वे दिल्ली जाकर सिविल जज की परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए थे. वहीं उन्हें टिकट देकर विधायक बनाने वाली भारतीय आदिवासी पार्टी के नेता उनसे खफा चल रहे थे. कारण था लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी क्षेत्र से दूरी. पिछले मंगलवार भी सरवन में भारतीय आदिवासी पार्टी का बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जब इसमें भी विधायक नहीं पहुंचे तो पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया था.

भारतीय आदिवासी पार्टी का विधायक को नोटिस (ETV BHARAT)

मप्र विधानसभा चुनाव से आए थे सुर्खियों में

झोपड़ी वाले विधायक के नाम से मशहूर कमलेश्वर डोडियार मध्यप्रदेश के 2023 विधानसभा चुनाव से सुर्खियों में आए थे. जीत के बाद तो पहले वे झोपड़ी वाले विधायक के नाम से मशहूर हुए, इसके बाद बाइक से विधानसभा पहुंचकर उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी से वे एक मात्र विधायक रहे जो चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे.

Read more -

झोपड़ी वाले विधायक हुए गायब, दिल्ली में मिले तो बोले- नेता नहीं सिविल जज बन फैसला करना है

पढ़े लिखे, युवा आदिवासी विधायक बनने पर कमलेश्वर आदिवासी समाज में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे लेकिन यह लोकप्रियता धीरे-धीरे कम होने लगी है. विधायक पर व्यापारियों और बंगाली डॉक्टरों से अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप भी लग चुके हैं. फिलहाल वे भारीतय आदिवासी पार्टी से रतलाम झाबुआ प्रत्याशी बालू सिंह गामड़ के प्रचार में जुट गए हैं. देखना ये होगा कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी का झोपड़ी वाले विधायक के लिए क्या स्टैंड होता है और क्या विधायक कमलेश्वर डोडियार सिविल जज बनने का सपना पूरा कर पाएंगे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details