मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई स्थित प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद के पैकेट में कथित तौर पर चूहे दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को लेकर मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट ने कहा कि यह क्लिप 'कहीं बाहर' शूट की गई है.
श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट (SSGT) की अध्यक्ष सदा सर्वणकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "रोजाना लाखों 'लड्डू' बांटे जाते हैं और जिस जगह इन्हें बनाया जाता है, वह साफ-सुथरी होती है. वहीं, वीडियो में एक गंदी जगह दिखाई गई है. मैं देख सकता हूं कि यह वीडियो मंदिर का नहीं है और इसे कहीं बाहर शूट किया गया है."
'दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'
इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना नेता सर्वणकर ने कहा कि सीसीटीवी की जांच की जाएगी और पुलिस मामले की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लड्डू की क्वालिटी को लेकर भी श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया.
सर्वणकर ने कहा, "घी, काजू और अन्य मैटेरियल को पहले बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की लेबोरटरी में टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है और उनकी मंजूरी के बाद ही इस्तेमाल किया जाता है. यहां तक कि हमारे पानी की भी प्रयोगशाला में जांच की जाती है. इसका मतलब है कि हम इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि भक्तों को दिया जाने वाला प्रसाद शुद्ध हो."