उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

काशी के घाट पर रणवीर सिंह और कृति सेनन ने बिखेरा जलवा, रैंप पर उतरे 40 मॉडल्स - Stars on Ganga Ghat of Kashi - STARS ON GANGA GHAT OF KASHI

काशी के गंगा घाट पर बनारसी साड़ी को प्रमोट करने के लिए रणवीर सिंह और एक्ट्रेस कृति सेनन ने रैंप वॉक किया. इन कपड़ों को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 7:33 AM IST

बनारसी साड़ी को प्रमोट करने काशी के गंगा घाट पर उतरे सितारे

वाराणसी: नमो घाट पर रविवार को बनारस की शाम खास हो गई. गंगा घाट पर हिंदी फिल्म के सितारे उतर आए थे. फैशन शो में उन्होंने दो कदम चलकर बनारसी बुनकरी के लिए वैश्विक बाजार का दरवाजा खोल दिया. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन से पूरी उम्मीद है कि विश्व के बाजार में बनारसी शिल्प झिलमिलायेगा. फैशन शो के कार्यक्रम का थीम में यहां की विरासत और विकास को जोड़ा गया है. कार्यक्रम में 20 देशों श्रीलंका, जिम्बाब्वे, युगांडा, माली, टोगो, पेरू, पनामा आदि के राजदूत भी शामिल हुए. इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन के तत्वावधान में इसका आयोजन हुआ.आईएमयफ कन्वीनर और राज्यसभा सांसद श्री सतनाम सिंह संधू ने इसकी अगुवाई की. वॉलीवुड कलाकार कृति सेनन और रणवीर सिंह ने बनारसी बुनकरी के प्रमोशन के लिए रैम्प पर वॉक किया और फैशन शो के शो स्टॉपर भी रहे. इनके अलावा देश के प्रसिद्ध 40 मॉडल ने सहभागिता की. मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की निगरानी में बनारसी सिल्क के कपड़ों का प्रमोशन किया गया.

gfngfnf
बनारसी बुनकरों के बिकेंगे उत्पाद:राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा, कि बनारस में हैंडलूम और पॉवरलूम पर बने कपड़ों समेत यहां के अन्य क्राफ्ट आइटमों के प्रमोशन के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया है. बनारसी बुनकरों को वैश्विक स्तर पर पहचान देने की कोशिश है. यहां की विरासत को अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने के लिए ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे. मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने 22 बुनकरों को गोंद लिया है. उनसे अनुबंध की प्रक्रिया पूरी हो गई है. मनीष मल्होत्रा के देश-विदेश में स्थित स्टोर पर बनारसी बुनकरों के उत्पाद बिकेंगे.
रैंप वॉक से बनारसी बुनकरों को वैश्विक स्तर पर पहचान देने की कोशिश
इसके अलावा बनारसी शिल्प से जुड़े 40 लोगों को सम्मानित भी किया गया. इसमें 22 बुनकर भी शामिल हैं, तो इस विधा में नाम करने वाले पद्मश्री भी हैं. 10 ऐसे ट्रेडर्स भी हैं, जिन्होंने व्यवसायिक हूनर के दम पर बनारसी बुनकरी को जनपद से बाहर देश-दुनिया के बाजार तक ले गए. कहा कि बनारसी साड़ी समेत अन्य उत्पादों को नए बाजार मिलेंगे तो यहां के बुनकरों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. जब बुनकरों की आमदनी बढ़ेगी तो यहां की बुनकारी को नया आयाम मिलेगा. बुनकर गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकलेगा तो नई सोच विकसित होगी जो भविष्य में विकसित भारत की पहचान बनेगी.
रणवीर सिंह और एक्ट्रेस कृति सेनन ने बिखेरा जलवा

इसे भी पढ़े-काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे रणवीर सिंह और कृति सेनन, फैंस ने ली सेल्फी, हर-हर महादेव का जयघोष - Ranbir Kriti Sanon In Varanasi

रणवीर सिंह और कृति सेनन ने मचाया धमाल: रैम्प पर हिंदी फिल्म स्टार रणवीर सिंह और कृति सेनन ने खूब रंग जमाया. बनारसी सिल्क पर आधारित साड़ी, लहंगा-चुंदरी, सलवार-कुर्ता पहनी मॉडल ने एक से एक प्रस्तुति दी. बनारसी सिल्क से बना कुर्ता और धोती पहनकर रैम्प पर आए थे, तो कृति बनारसी सलवार-कुर्ता पहने थीं. रैम्प पर आते ही रणवीर और कृति का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. राम और शिव धुन पर दोनों फिल्म स्टार ने रंग जमा दिया.

मनीष मल्होत्रा डिज़ाइनर कपड़ों को पहनकर 40 मॉडल सहित एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस कृति सेनन ने बिखेरा जलवा
रणवीर लोगों के बीच पहुंच गए थे. रणवीर सिंह ने कहा कि काशी आकर ऐसा अनुभव हो रहा है जिसे शब्दों से बयां नहीं कर सकते. काशी में क्या ऊर्जा है यह यहां पर ही महसूस होता है यहां की बुनकरी की कलाकारी का कोई जवाब नहीं है. रणवीर ने हर हर महादेव का उदघोष किया. बुनकरों को गले लगाया. मनीष मल्होत्रा ने कहा कि मैं काशी बहुत बार से आ रहा हूं. लोकल फ़ॉर वोकल को बढ़ावा दे रहे हैं. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है जिसे पूरा करने का एक छोटा सा प्रयास है.
रणवीर सिंह और एक्ट्रेस कृति सेनन को रैंप वॉक करते देख दर्शकों में उत्साह
कृति सेनन ने कहा, कि चाहे वह बनारसी साड़ी हो या कोई और कपड़ा. इसे दिल से बनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धरोहर विकास के अभियान में मैं भी सहभागी बनी हूं, यह सौभाग्य की बात है. इस कार्यक्रम में 20 देश के राजदूत और उच्च अधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़े-तस्वीरों में देखिए रणवीर सिंह और कृति सेनन की शिव भक्ति - Ranveer Kriti Sanon Reached Banaras

ABOUT THE AUTHOR

...view details