रांची:बांग्लादेश की तीन लड़कियों की तलाश रांची पुलिस को है तीनों लड़कियां भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध तरीके से रांची पहुंची हैं. फरार चल रही तीन लड़कियों की तीन दोस्तों को रांची पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
रांची आकर हो गईं गायब
रांची पुलिस को झूमा, मनीषा और हसी अख्तर नाम की तीन लड़कियों की तलाश है, तीनों अपने तीन अन्य सहेलियों के साथ भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध तरीके से रांची पहुंची थी. पांच जून को छह में से तीन लड़कियों को रांची के बरियातू इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन झूमा, मनीषा और हसी अख्तर अभी भी फरार हैं.
पुलिस ने रिमांड के लिए किया अप्लाई
झूमा, मनीषा और हसी अख्तर की जानकारी हासिल करने के लिए अब पूर्व में गिरफ्तार की गई उनकी दो सहेलियो निम्पी बरुवा, निपा अख्तर और सरमीन अख्तर को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ करने वाली है. बरियातू पुलिस के द्वारा निम्पी बरुवा, निपा अख्तर और सरमीन अख्तर को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में दिया गया है. रिमांड मंजूर होते ही तीनों से पूछताछ की जाएगी. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि जेल में बंद बांग्लादेशी लड़कियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उनसे पूछताछ के बाद बांग्लादेश से आकर कौन-कौन फर्जी तरीके से रांची में रह रहे हैं उनकी तलाश की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि तीन बांग्लादेश और एक बंगाल की रहने लड़कियां जिस्म के सौदागरों के चुंगल से भाग रांची पुलिस के पनाह में पहुंची थी. लड़कियां बिना वीजा पासपोर्ट के भारत पहुंची थी और रांची में आकर जिस्म के सौदागरों के जाल में फंस गई थी. तीन बांग्लादेशी और बंगाल की एक लड़की को बरियातू स्थित बाली रिसार्ट में बंधक बनाकर रखा गया था, चारों पर अनैतिक देह व्यापार करने का दबाब डाला जा रहा था. अनैतिक देह व्यापार से मना करने पर चारों लड़कियों को कैद करके रखा गया था. इसी बीच एक लड़की किसी तरह रिसॉर्ट की छत से कूद कर भाग और थाना पहुंच गई, थाना पहुंच लड़की ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस में छापेमारी कर अन्य तीनों लड़कियों को बरामद किया था.
चटगांव की रहने वाली हैं लड़कियां