झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति की फेक आईडी मामले में एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - FAKE ID OF PRESIDENT

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फेक आईडी बनाने के मामले में रांची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

Ranchi police filed FIR in case of creating fake ID of President Draupadi Murmu
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 1:04 PM IST

रांचीः साइबर अपराधी अक्सर किसी भी व्यक्ति की फेक आईडी बनाकर ठगी के चक्कर में लगे रहते हैं, लेकिन इस बार तो साइबर अपराधियों ने हद ही कर दी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ही फेक आईडी बनाकर फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया गया है. मामले में संज्ञान लेते हुए रांची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू

साइबर अपराधियों के द्वारा आम लोगों से ठगी करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है. झारखंड के एक नागरिक के द्वारा इस मामले को लेकर पुलिस का ध्यान आकृष्ट कराया गया, जिसके बाद रांची पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

राष्ट्रपति की फेक आईडी (ईटीवी भारत)
रांची एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. संबंधित व्यक्ति से फेक आईडी का यूआरएल हासिल किया गया है और उसी के आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है.क्या है पूरा मामला राष्ट्रपति की फेक आईडी बनाने का मामला झारखंड पुलिस और दिल्ली पुलिस के संज्ञान में लाने वाले मंटू सोनी झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले हैं. मंटू सोनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि उन्हें राष्ट्रपति के फोटो वाले अकाउंट से एक मैसेज आया जिसमें लिखा गया था कि जय हिंद आप कैसे हैं. फिर प्रोफाइल के पीछे मौजूद साइबर अपराधी ने कहा मैं फेसबुक का बहुत कम इस्तेमाल करती हूं आप मुझे अपना व्हाट्सएप नंबर भेजो.

जब मंटू ने अपना नंबर कथित साइबर अपराधी को भेजा, तब उनके फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि हमने आपका नंबर सेव कर लिया है आपको अपने व्हाट्सएप का कोड भेज दिया है, जो आपके व्हाट्सएप पर चला गया है. कृपया हमें जल्दी से वह कोड भेजें. मंटू सोनू को समझते देर नहीं लगी कि राष्ट्रपति इस तरह का कोई मैसेज उन्हें भेज सकती हैं.

मंटू सोनी ने एक्स पर राष्ट्रपति भवन, झारखंड पुलिस सहित अन्य एजेंसी को टाइप करते हुए डिजिटल एविडेंस को शेयर किया. एक्स पर तुरंत संज्ञान लेते हुए रांची एसएसपी ने भी मंटू सोनी से फेसबुक की पूरी डिटेल मांगी. मंटू सोनी के द्वारा रांची पुलिस को सभी डिटेल उपलब्ध करवा दिए गए हैं, जिसके बाद अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. टेक्निकल सेल और साइबर क्राइम ब्रांच की टीम मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details