अयोध्या: राम मंदिर में नाग पंचमी से झूलनोत्सव से आगाज हो गया है. गर्भगृह में विराजमान रामलला चांदी की हिंडोले पर सवार होकर झूला झूल रहे हैं, इसके लिए 21 किलो की चांदी से बने 5 फीट झूले को 2021 में ही तैयार किया गया था. जिस पर रामलला अपने तीनों भाइयों के साथ विराजमान होकर झूल रहे हैं. रामभक्त महज 20 फीट की दूरी से हिंडोले में विराजमान रामलला का दर्शन कर रहे हैं. साथ ही कुछ खास भक्तों को अपने हाथों से झूला झुलाने का भी मौका मिल रहा है. यह आयोजन पूर्णिमा तक चलेगा. प्रतिदिन राम मंदिर में गीत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
भक्तों को मिले रहा भोजन प्रसाद:सावन झूला मेले में रामलला का दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राम जन्मभूमि परिसर में भोजन प्रसाद उपलब्ध कराया जा रहा है. ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनवमी और आज सावन झूला मेला का आयोजन राम मंदिर में हो रहा है. झूला उत्स्व अयोध्या के परंपरागत महोत्सव हैं. इसमें देशभर से राम भक्त अयोध्या आते हैं और पहली बार सावन झूले के इस मेले में भव्य मंदिर में आना हो रहा है.